BJP Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए भाजपा (BJP) सांसदों को जीत का मंत्र दिया है। मंगलवार (7 फरवरी, 2023) को बजट के बाद भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Meet) के साथ अपनी पहली बैठक में उन्होंने कहा कि अगर मतदाताओं से जुड़ोगे तो कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं होगी। उन्होंने कहा, “आपको अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर जनता से जुड़े रहना चाहिए।”
पीएम ने कहा- बजट में गरीबों पर किया गया फोकस, लोगों से जाकर पूछें उन्हें क्या मिला
पीएम मोदी ने कहा कि यह भले ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट था, लेकिन किसी में भी इसे चुनावी बजट कहने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब और कमजोर वर्ग पर फोकस किया गया था। सांसदों को लोगों के पास जाकर उनसे पूछना चाहिए कि लोगों को बजट से क्या मिला है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी नेताओं को लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा संवाद करना चाहिए। बीजेपी की पिछली कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने दो दिवसीय बैठक के दौरान उनके हवाले से कहा, “हमारे पास (बड़े लोकसभा चुनाव तक) 400 दिन हैं और हमें लोगों की सेवा के लिए सब कुछ करना है। हमें इतिहास रचना है।”
बीजेपी सामाजिक-आर्थिक स्थिति बदलने के लिए पर काम कर रही: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीजेपी सदस्यों को बिना चुनावी विचारों के समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए भी कहा था। उन्होंने सत्र में भाग लेने वाले पार्टी सदस्यों को बताया, “भाजपा अब केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी है, जो सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बदलने के लिए काम कर रहा है।
दिसंबर में भाजपा ने 2024 के चुनाव के लिए उन 160 लोकसभा सीटों की लिस्ट तैयार की थी, जो पार्टी के लिए थोड़ी मुश्किल हैं। इनमें ज्यादातर सीटें बिहार की हैं, जहां पर पार्टी पहली बार नीतीश कुमार की जेडीयू से अलग होने के बाद अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने 2019 के चुनावों से पहले भी इसी तरह की सूची तैयार की थी और उनमें से ज्यादातर पर जीत हासिल की। पार्टी ने 2014 में 282 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में 303 सीटें जीती थीं।