Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। बूथ स्तर तक पार्टी की समीक्षा की जा रही है तो दूसरी तरफ पार्टी को मजबूत करने के लिए महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी हाल ही में टिफिन बैठकों का भी आयोजन शुरू कर चुकी है। बीजेपी ने अब हर जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश पदाधिकारी और जिला प्रभारियों के मोबाइल नंबरों को 2 लोगों के नंबर भेजे जाएंगे। इस पर उन्हें बात करनी होगी।

बीजेपी ने बनाई ये रणनीति

बूथ पदाधिकारियों के सीधे संवाद के लिए बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला प्रभारियों के नंबरों पर बूथ स्तर के 2 लोगों के फोन नंबर रोजाना भेजे जाएंगे। इन नंबरों पर उसी दिन फोन करना होगा। इन कार्यकर्ताओं से उनका हाल चाल के अलावा परिवार के बारे में पूछा जाएगा। इसके अलावा उनके बूथ की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। पार्टी को यहां और मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं उसके बारे में भी जाना जाएगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी

बीजेपी ने इस बार प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए निचले स्तर तक तैयारी की जा रही है। पार्टी ने अपना जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है। टिफिन बैठकों में भी इस बात को लेकर चर्चा की जा चुकी है कि पार्टी को और मजबूत किया जाए। बीजेपी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछले दिनों महाजनसंपर्क अभियान को लेकर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पास जो जानकारी आई है और जमीनी स्तर पर जो चीजें है वह एक-दूसरे से मेल नहीं खाती हैं।