Lok Sabha Chunav Results: केरल में UDF उम्मीदवार शैफी परम्बिल की लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हुई है और उनकी जीत पर उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान का मुस्लिम लीग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ताओं को विजय जुलूस से दूर रहने का संदेश दे रहे थे।

बता दें कि IUML कांग्रेस गठबंधन UDF का अहम पार्ट है। इस वायरल ऑडियो को लेकर अब पार्टी की तरफ से बयान आया है कि उननकी तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है। ऑडियो संदेश में सामने आया है कि उस नेता ने IUML की महिला सदस्यों को ऐसा निर्देश जारी करने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया गया है।

महिला कार्यकर्ताओं के लिए कथित संदेश

इस ऑडियो के वायरल संदेश में आगे कहा गया है कि यह निर्देश आईयूएमएल की महिला सदस्यों के गुरुवार को परम्बिल के रोड शो में उत्साहपूर्वक जश्न मनाने के वीडियो वायरल होने के बाद जारी किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पार्टी ने अब सफाई दी है।

IUML के वरिष्ठ नेतृत्व ने कहा कि पार्टी ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है, क्योंकि महिलाओं ने वडकारा लोकसभा सीट पर परम्बिल की जीत के संबंध में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित ऐसे समारोहों में भाग लिया था।

पार्टी ने दी इस मुद्दे पर सफाई

बता दें कि केरल की वडकारा लोकसभा सीट से यूडीएफ उम्मीदवार परम्बिल ने सीपीआई (एम) के उम्मीदवार और लोकप्रिय चेहरे केके शैलजा को भारी अंतर से हराया था। बताया जा रहा है कि यह कथित ऑडियो IUML की कुथुपरम्बा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र समिति के महासचिव शाहुल हमीद का है।

वहीं इस मामले में हमीद ने कहा है कि इस मुद्दे पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि न तो पार्टी और न ही कुथुपरम्बा समिति महिलाओं को किनारे करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि यह निर्देश इसलिए जारी किया गया क्योंकि परम्बिल के एक रोड शो में पार्टी की महिलाओं द्वारा मनाया गया और जश्न समाज में चर्चा का विषय बन गया। इसको लेकर लोगों ने कहा कि उनका उत्साह सभी सीमाओं को पार कर गया।