‘चाय पे चर्चा’… लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने आम मतदातों तक पहुंचने के लिए ‘चाय पे चर्चा’ नाम से कैंपेन चलाया था। इस कैंपेन का बीजेपी को फायदा भी हुआ था। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने बेहद खास लोगों के साथ ‘डिनर पर चर्चा’ के रूप में अनोखी पहल की।
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस बार बीजेपी के कुछ मंत्री ‘स्पेशल’ कैटेगरी में आने वाले देश के नागरिकों से ‘डिनर पर चर्चा’ कर रहे हैं। बीते रविवार को यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बीजेपी के ‘विशेष संपर्क अभियान’ के तहत 250 मेहमानों को होस्ट किया।
डिनर में किसे आमंत्रित किया गया?
इस कार्यक्रम का आयोजन हरदीप पुरी के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में जिन लोगों को आमंत्रित किया उनमें रिटायर्ड डिफेंस सर्विसेज के चीफ, रिटायर्ड हाई कोर्ट जज, पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व डिप्लोमेट्स शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में इन दोनों मंत्रियों ने इस खास आयोजन में गेस्ट्स को पिछले दस सालों के काम के बारे में बताया और पार्टी के 2047 के विजन के बारे में बताया।