Maharashtra Ajit Pawar News Highlights: NCP के शरद पवार और अजित पवार गुट बुधवार को दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे। दोनों गुट के पदाधिकारियों ने बताया कि NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने खेमे में शामिल नेताओं की बुधवार दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है, जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने वाले अजित पवार गुट की बैठक सुबह 11 बजे होगी। दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है।
गौरतलब है कि NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को बगावत करते हुए महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ ही पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं, समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर सोमवार को कानून मंत्रालय की संसदीय समिति की अहम बैठक हुई। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हुए। इसमें लॉ कमीशन, भारत सरकार के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Highlights: NCP पर किसका होगा कब्जा? दोनों गुटों की ओर से कल बुलाई गई अहम बैठक
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी सुप्रीमो के साथ मुलाक़ात के बाद कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ हम महाराष्ट्र दौरे की योजना बना रहे हैं। शरद पवार इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे।
#WATCH | Maharashtra | Along with Sharad Pawar and Uddhav Thackeray, we are planning a tour of Maharashtra. Sharad Pawar will talk to Uddhav Thackeray about this: Maharashtra Congress President Nana Patole pic.twitter.com/Q5I6z9D6Pj
— ANI (@ANI) July 4, 2023
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा मेरी इजाजत से ही मेरी तस्वीर इस्तेमाल की जाए। उन्होंने कहा कि मेरी तस्वीर पर मेरा अधिकार है, जो लोग मेरी विचारधारा के साथ नहीं वो मेरी तस्वीर का इस्तेमाल न करें। सिर्फ मेरी पार्टी ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुंबई के YB चव्हाण सेंटर में NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
महाराष्ट्र एनसीपी में छिड़े संकट के बीच, नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार ने सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों को कॉल कर उन्हें 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में एक बैठक के लिए उपस्थित होने के लिए कहा। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने सभी सदस्यों को 5 जुलाई को ही वाईबी चव्हाण सभागार में बुलाया है।
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह सब भाजपा-RSS के लोग कर रहे हैं। इन लोगों ने देख लिया है कि महागठबंधन एक है। महागठबंधन की मजबूती देखकर ये लोग हताश हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे?
#WATCH यह सब भाजपा-RSS के लोग कर रहे हैं। इन लोगों ने देख लिया है कि महागठबंधन एक है। महागठबंधन की मजबूती देखकर ये लोग हताश हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे?: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव, पटना pic.twitter.com/damyqpBNy3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि अयोग्यता के मामले में अगर कोई याचिका दायर कर रहा है तो वह उसका संवैधानिक अधिकार है, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता। हम जो फैसला लेंगे वह न्यायसंगत होगा, इसमें किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं होगा। सभी नियमों का पालन करके वाजिब समय में हम निर्णय लेंगे।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। ओपी राजभर ने कहा कि जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए, यूपी में कोई मतलब नहीं है। मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80% लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है।
#WATCH BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई… pic.twitter.com/tfS4LI1ckJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के उनके सहयोगी कैबिनेट बैठक में शामिल हुए।
Mumbai | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and his colleagues from NCP attended the cabinet meeting, for the first time after taking oath as ministers. pic.twitter.com/vSVL4JVF1W
— ANI (@ANI) July 4, 2023
महाराष्ट्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र हाइवे पुलिस एक कंटेनर के कई वाहनों से टकराने और बाद में पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना धुले जिले के शिरपुर तालुका में हुई।
महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में घुस गया जिससे कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप दोपहर करीब 12 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक दो वाहनों को टक्कर मारते हुए फिर राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा । उन्होंने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था।
Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police pic.twitter.com/eDvcQu5D4H
— ANI (@ANI) July 4, 2023
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की नाक में चोट लगी। अमेरिका में शूटिंग के दौरान हुआ हादसा। लॉस- एंजिलिस में शूटिंग चल रही थी जब यह हादसा हुआ। अभिनेता ने इलाज के बाद दोबारा शूटिंग शुरू की।
महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू।
#WATCH | Congress Legislative Party meeting begins at Maharashtra Vidhan Bhavan.
— ANI (@ANI) July 4, 2023
(Source: Congress) pic.twitter.com/YO8ZLokzWc
मोदी सरनेम मानहानि मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार NCP ने नए दफ्तर पहुंच गए हैं। वह आज इस ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ मंत्री छगन भुजबल भी हैं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, UCC ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरपर्सन ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता उनके द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए 'मातोश्री' पहुंचने लगे हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम, महा विकास अघाड़ी का भविष्य और तीनों सहयोगी दल चुनाव में कैसे जाएंगे इस पर चर्चा होने की उम्मीद है।
#WATCH | Mumbai | Uddhav Thackeray faction leaders begin arriving at 'Matoshree' for the meeting called by him.
— ANI (@ANI) July 4, 2023
Current political developments in Maharashtra, the future of Maha Vikas Aghadi and how the three allies will go to the election are expected to be taken up for… pic.twitter.com/pYyw9pKoNi
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के उनके सहयोगी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक के लिए मुंबई मंत्रालय पहुंचे।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and his colleagues from NCP reach Mantralaya in Mumbai for the cabinet meeting, the first time after taking oath as ministers. pic.twitter.com/sMrDu7CVwb
— ANI (@ANI) July 4, 2023
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि जिनके नंबर ज्यादा होते हैं उनका नेता प्रतिपक्ष होता है अगर कांग्रेस के नंबर ज्यादा हैं तो हमारा नेता प्रतिपक्ष होगा। हम तीनों (NCP, शिवसेना और कांग्रेस) साथ हैं। हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे।
#WATCH जिनके नंबर ज्यादा होते हैं उनका नेता प्रतिपक्ष होता है अगर कांग्रेस के नंबर ज्यादा हैं तो हमारा नेता प्रतिपक्ष होगा। हम तीनों(NCP, शिवसेना औक कांग्रेस) साथ हैं। हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, मुंबई pic.twitter.com/YslTZZAzIV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार महाराष्ट्र मंत्रालय के सामने NCP के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए अपने कार्यालय से निकले।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार महाराष्ट्र मंत्रालय के सामने NCP के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए अपने कार्यालय से निकले। pic.twitter.com/WgC10krwxj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि UCC कमेटी ने 2 लाख 35 हज़ार लोगों के विचार लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक संगठनों से भी बात की है और इन सब आधारों पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि उन्होंने इसे उत्तराखंड के अनुरूप तैयार किया है और यह पहला राज्य होगा जहां ऐसा किया जा रहा है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "All intellectuals, UCC committee and experts collected the suggestions of more than 2.35 lakh people, they also spoke with religious & other organisations. All these suggestions are being compiled. They will present a draft."… pic.twitter.com/xiLJRyrBcK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2023
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में CBI द्वारा दायर चार्जशीट में RJD प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम शामिल होने पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि हमें जानकारी थी कि ये चार्जशीट फाइल होगी। उन्होंने कहा, “पहले दो बार CBI जांच में बता चुकी है कि उसमें कोई साक्ष्य नहीं है। अगस्त 2022 में जब महागठबंधन फिर से बना और हम इसमें शामिल हुए तब से ये शुरू हुआ। आश्चर्य की बात है कि पांच दिन पहले पीएम ने कहा कि NCP नेता 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। अब वे भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं और जब तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं, तो उस मामले में चार्जशीट दायर किया जा रहा है, जिसकी दो बार CBI जांच हुई। सभी जानते हैं कि केंद्र क्या कर रही है।”
#WATCH हमें जानकारी थी कि ये चार्जशीट फाइल होगी…पहले दो बार CBI जांच में बता चुकी है कि उसमें कोई साक्ष्य नहीं है। अगस्त 2022 में जब महागठबंधन फिर से बना और हम इसमें शामिल हुए तब से ये शुरू हुआ। आश्चर्य की बात है कि पांच दिन पहले पीएम ने कहा कि NCP नेता 70,000 करोड़ रुपये के… pic.twitter.com/HqduX4BvBX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के विकास के लिए कई राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होना चाहते हैं और एनसीपी ने इसकी पहल की है। मुझे विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा को ध्यान में रखते हुए एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।
NCP में दो फाड़ के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट की आज बैठक होने जा रही है। अजित पवार की अगुवाई में 8 मंत्रियों के सरकार में शामिल होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जल्द ही मुंबई में मंत्रालय के पास एक नए NCP पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रवादी भवन के नाम से ये ऑफिस सचिवालय के पास होगा।
#WATCH महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जल्द ही मुंबई में मंत्रालय के पास एक नए NCP पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/z9iZbn1AsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि आरोपपत्र दाखिल करने का समय विपक्षी दलों की एकता को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का इस तरह दुरुपयोग पहले कभी नहीं हुआ था।
#WATCH | On RJD chief Lalu Yadav, Rabri Devi and Tejashwi Yadav named in chargesheet filed by CBI in land-for-jobs alleged scam case, senior JD(U) leader KC Tyagi, says "The timing (to file chargesheet) has been decided keeping in mind the unity of opposition parties. These… pic.twitter.com/Q4x0hUuzFC
— ANI (@ANI) July 4, 2023
खालिस्तान कट्टरपंथियों के एक समूह ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी। सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। जिसके बाद स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया। अमेरिकी विदेश विभाग ने हिंसा की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है
कर्नाटक के कई क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश के कारण, जिला प्राधिकरण द्वारा मंगलुरु, मुल्की, उल्लाल, मूडबिद्री और बंटवाल में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आज सुबह लगभग 7:38 बजे लद्दाख के कारगिल से 401 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “नीतीश कुमार अगले 10-15 दिनों में बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। 13 तारीख को जब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा तो सीबीआई उनकी रिमांड मांगेगी।”
#WATCH | On RJD chief Lalu Yadav, Rabri Devi and Tejashwi Yadav named in chargesheet filed by CBI in land-for-jobs alleged scam case, BJP leader Ajay Alok, says "Nitish Kumar will resign from the post of Bihar CM in next 10-15 days. On 13th, when they will be presented before the… pic.twitter.com/DtpXyslFPL
— ANI (@ANI) July 4, 2023
NCP के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया। शरद पवार की कार्रवाई के बाद अजित पवार खेमे की तरफ से भी कार्रवाई हुई। प्रफुल्ल पटेल ने जयंत पाटिल को एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटा दिया। उनकी जगह सुनील तटकरे को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कौन होगा NCP का नया अध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र में विपक्ष को दूसरा झटका, पढ़ें पूरी खबर
BJP ने क्यों खेला अजित पवार पर दांव, देखें वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=fDgmjECNOHM