तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की काउंटिंग जारी है। अबतक के रुझानों के मुताबिक जयललिता की वापसी तय लग रही है। उनकी AIADMK  62 सीटों पर जीत चुकी है। करुणानिधि की DMK और कांग्रेस के गठबंधन ने 49 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। जयललिता अगर जीत जाती हैं तो यह अपने आप में इतिहास होगा। तमिलनाडु के इतिहास में पिछले 32 साल में कोई मुख्यमंत्री दो बार लगातार नहीं जीता। (लेटेस्ट टैली देखने के लिए क्लिक करें)

तमिलनाडु में अभी जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके का शासन है। करुणानिधि की पार्टी डीएमके ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ा है। यहां पर 16 मई को एक ही चरण में 234 सीटों में से 233 पर वोट डाले गए। एक सीट पर चुनाव बाद में होगा।

तमिलनाडु में 2011 में हुए विधानसभा चुनावों में जयललिता की एआईडीएमके ने अकेले 150 सीटें जीती थीं। वहीं उनके गठबंधन ने 203 सीटें हासिल की थी। करुणानिधि की पार्टी डीएमके केवल 23 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार एग्जिट पोल्‍स में करुणानिधि की सत्‍ता में वापसी दिखाई गई। हालांकि कुछेक टीवी चैनलों ने बराबरी की टक्‍कर दिखाई।

Read also: ज्योतिषी ने कहा है जयललिता जीतेंगी, स्टालिन के समर्थक ढूंढ रहे हैं शपथग्रहण के लिए जगह 

लाइव अपडेट-

12:40 पर, रुझान में दिख रही जीत के बाद जयललिता ने किया शुक्रिया।

‘मैं वोर्टर्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने फिर से मुझपर विश्वास दिखाकर दूसरा मौका दिया।’

जयललिता ने आगे कहा, ‘मैनिफेस्टो में किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। तमिलमनाडु को हर तरीके से नंबर वन बनाने के लिए विकास होगा।’

जयललिता की संभावित जीत पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिका, ‘मैंने फोन पर जयललिता से बात करके उनकी जीत पर बधाई दी।’

 

जयललिता को मिल रही शुरुआती जीत से उनके समर्थक खुशियां मना रहे हैं।

10:45 तक: करुणानिधि की पार्टी 95 सीटों पर आगे, जयललिता 125 पर, बीजेपी का भी खाता खुला

जयललिता के जीतने के आसार के बाद, ट्विटर पर ऐसे ट्वीट भी देखने को मिल रहे हैं

https://twitter.com/vijaytarak9999/status/733157169466466304

आरके नगर से जयललिता 10 बजे तक 5 हजार वोटों से आगे हैं।

 

करुणानिधि की पार्टी 80 सीटों पर आगे, जयललिता 102 पर, बीजेपी भी 2 सीटों पर आगे, अन्य 1 पर

करुणानिधि की पार्टी 79 सीटों पर आगे, जयललिता 99 पर, बीजेपी और अन्य पार्टी ने 1-1 के साथ खाता खोला

करुणानिधि की पार्टी 78 सीटों पर आगे, जयललिता 96 पर, बीजेपी 1

करुणानिधि की पार्टी 78 सीटों पर आगे, जयललिता 93 पर

करुणानिधि की पार्टी 77 सीटों पर आगे, जयललिता 90 पर

करुणानिधि की पार्टी 71 सीटों पर आगे, जयललिता 86 पर

करुणानिधि की पार्टी 63 सीटों पर आगे, जयललिता 81 पर

करुणानिधि की पार्टी 65 सीटों पर आगे, जयललिता 69 पर, बाकी पार्टियां फिलहाल खाली हाथ

करुणानिधि की पार्टी 62 सीटों पर आगे, जयललिता 66 पर

करुणानिधि की पार्टी 41 सीटों पर आगे, जयललिता 46 पर, बीजेपी खाली हाथ

करुणानिधि की पार्टी 32 सीटों पर आगे, जयललिता 31 पर

करुणानिधि की पार्टी 12 सीटों पर आगे, जयललिता 6 पर

करुणानीधि की पार्टी 8 पर और जयललिता की पार्टी 6 पर आगे

 

सभी राज्‍यों के चुनाव नतीजे देखने के लिए क्लिक करें

 

चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए क्लिक करें