बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जमानत मिलेगी या नहीं, वह जेल से बाहर आएंगे या नहीं, शुक्रवार (छह अप्रैल) को भी इस पर फैसला नहीं हो सका। उलटे, उन्हें जोधपुर कोर्ट से 440 वोल्ट का झटका जरूर लगा। जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। ऐसे में, जमानत पर सुनवाई शनिवार (सात अप्रैल) को होगी। सेशन्स कोर्ट इस पर तभी अपना फैसला सुनाएगा। यानी लगातार दूसरी रात भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा।
बता दें कि सलमान को गुरुवार (पांच अप्रैल) को काला हिरण शिकार मामले में 20 साल बाद सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दिया और पांच साल की सजा का एलान किया था। एक्टर पर इसी के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। सलमान की सजा की समयावधि तीन साल से अधिक है, लिहाजा उन्हें जमानत सिर्फ सेशन कोर्ट ही दे सकता है। समय की कमी के चलते गुरुवार को वहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। ऐसे में, सलमान को गुरुवार की रात जेल में ही काटनी पड़ी थी। जोधपुर सेंट्रल जेल में वह कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक संख्या-दो में रखा गया है।
Blackbuck Poaching Case: सलमान को 5 साल की सजा; जेल में गुजरी रात, शुक्रवार को मिल सकती है बेल
सलमान जेल में गुरुवार को आधी रात जागे थे। रात में उन्हें रोटी, बंधा गोभी की सब्जी और चने की दाल खाने में मिली थी। लेकिन उन्होंने उसे खाने से इनकार कर दिया था। सुपरस्टार के परिजन ने इस बाबत जेल कैंटीन में 400 रुपए जमा कराए थे, ताकि वे अपने पसंद की चीजें खाने के लिए मंगा सकें।
यहां पढ़िए Salman Khan Bail Plea UPDATES
– जोधपुर की सेशन्स कोर्ट में शुक्रवार को सलमान को जमानत दिए जाने के मामले पर बहस पूरी हुई। कोर्ट ने मामले से जुड़ी सभी फाइलें मंगाई हैं। अब कल इन्हीं से गुजरने के बाद कोर्ट सलमान की जमानत पर सुनवाई करेगा और फैसला सुनाएगा।
– सरकारी वकील ने इस बाबत कहा है कि सलमान को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच उनकी जमानत याचिका पर फैसला आ सकता है। वहीं, बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान को किसी भी हालत में जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
– सलमान को राहत न मिलने पर उनकी बहनें काफी तनाव में नजर आईं। कोर्ट से निकलने के दौरान वे कार का शीशा ठोंकती दिखीं। ड्राइवर से बोलीं, “भइया यहां से जल्दी चलो।”
– सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में राहत नहीं मिली है। शुक्रवार की रात भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा। सलमान की बहनें इस बाबत जोधपुर कोर्ट से बाहर निकल गई हैं। वे अब भाई से मिलने जेल की ओर रवाना हो रही हैं।
– सलमान की जमानत पर सुनवाई थोड़ी देर बाद होगी। सलमान के वकील बोड़ा उनका पक्ष जज के सामने रख रहे हैं। महेश बोड़ा बोले, “सलमान को सजा मिलने में 20 साल लगे, यह भी सजा से कम नहीं है।”
– सलमान की जमानत पर कोर्ट में बहस शुरू हो गई। वकील महेश बोड़ा इस दौरान उनका पक्ष रख रहे हैं। वह जिप्सी की रिकवरी पर सवाल उठा रहे हैं। कह रहे हैं कि हथियार मुंबई में मिले थे, न कि जोधपुर में।
– जमानत याचिका पर अभी तक सुनवाई शुरू नहीं हुई है। यह सुनवाई साढ़े 10 बजे से होनी थी। सलमान का केस 24वें नंबर पर है, लिहाजा इसकी सुनवाई में देरी हो सकती है।
– बोड़ा ने इसी के साथ धमकी मिलने की बात भी कही है। उन्होंने दावा किया है कि गुरुवार रात उन्हें इस मामले के संबंध में कुछ धमकियां मिली थीं। उनके पास फोन पर एसएमएस आए थे।
– सलमान के वकील महेश बोड़ा ने सलमान को जमानत मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने इसी के साथ चश्मदीदों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। सलमान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
– पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सलमान को सजा पर शर्मनाक बयान आया है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि सलमान मुस्लिम धर्म से हैं, इसलिए उन्हें सजा सुनाई गई है।
– जमानत पर सुनवाई को लेकर जेल में बंद एक्टर की बहन अलवीरा कोर्ट पहुंच गई हैं। साथ में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट पहुंचे हैं।
– जज रविंद्र कुमार जोशी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे। मामले में 51 पन्नों की अपील पेश की गई है। बेल के लिए इसमें 54 आधार बताए गए हैं। सलमान की ओर से हस्तीमल सारस्वत और महेश बोड़ा वकील हैं, जबकि सरकारी पक्ष पोकरराम बिश्नोई रखेंगे।
– सलमान गुरुवार रात जेल रहे। वह जमीन पर सोए थे। रात में उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया गया। सुबह भी उन्होंने नाश्ता नहीं किया।
– सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी है। सेशन्स कोर्ट इस दौरान फैसला करेगा कि उन्हें बेल दी जाए या नहीं।