साइक्लोन बिपरजॉय 15 जून 2023 को गुजरात के कच्छ जिले के तटों से टकरा सकता है। तूफान से निपटने को लेकर सरकार हर स्तर पर तैयारी पूरी कर चुकी है। गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के निकट शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के टकराने से दो दिन पहले अधिकारियों ने मंगलवार को तटीय क्षेत्रों से करीब 37,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया। गांधीधाम शहर में दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉल को एक अस्थायी आश्रय में बदल दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीम तैयार हैं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़िए जनसत्ता.कॉम।
चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार से संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करने और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य तथा पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा। पढ़िए साइक्लोन बिपरजॉय से जुड़े पल-पल के अपडेट्स।
गुजरात: जामनगर के रसूलनगर गांव के लोगों ने चक्रवात बिपरजॉय के खतरे से बचने के लिए अपने गांव के चारों ओर रस्सियां लगा दी हैं।
Cyclone Biparjoy को देखते हुए अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा स्थगित कर दिया है। वह अब गुजरात जाएंगे।
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के बृहस्पतिवार को कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों से टकराने के पूर्वानुमान के बीच आकाशवाणी ने बुधवार को कहा कि उसने गुजरात के द्वारका में रस्सी से बंधे 90 मीटर ऊंचे अपने ‘ट्रांसमिशन टॉवर’ को तोड़ दिया है। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह किसी भी दुर्घटना को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है।"
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पूर्व महापौर के घर के बाहर से उनकी चप्पल गायब होने के बाद शहर के नगर निगम ने चार आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें बधिया कर दिया। पूर्व महापौर ने शिकायत की थी कि एक आवारा कुत्ता उनके घर के बाहर से चप्पल उठाकर ले गया, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह बिजली कटौती किये जाने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। यादव ने एक बयान में कहा, ''भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।''
कांग्रेस समेत कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि सत्तापक्ष के खिलाफ बोलने वालों को राजनीतिक उत्पीड़न एवं प्रतिशोध की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी दल ऐसे कदमों के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
सिलिगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बाद मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतर गए। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि सुबह 11.10 बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। दोपहर 2.17 बजे ट्रेक पर आवागमन चालू कर दिया गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑर्जिनेट किया गया है।
दिल्ली में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर गया। इस हादसे में क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई है। हादसा एनएच-48 पर समालखा के पास हुए है। इस फ्लाईओवर को द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री डी राजा ने बुधवार को सीपीआई के महासचिव डी राजा से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीपीआई से समर्थन भी मांगा है। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल इसी मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, पश्चिन बंगाव की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तमिललाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात कर चुके हैं।
बिहार में नीतीश कुमार सरकार का 16 जून को कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। मंगलवार को हम नेता संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
आंध्र प्रदेश में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक थडी और अंकापल्ले के बीच बुधवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के पटरी से उतरे स्थल पर रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे हैं।
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। ईडी की कार्रवाई को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है। यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है।
द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानी ने बताया कि चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से विभिन्न आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया है। द्वारका और ओखा में एक-एक एनडीआरएफ की टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम मौजूद है।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चेन्नई के ओमनदुरार अस्पताल में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने पहुंचे हैं। उन्हें देर रात ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है।
कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है। यह शारजहां से लखनऊ पहुंचे थे। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह अंडरवियर में सोना छुपा कर ला रहे थे।
3 जून को आयोजित नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) में धोखाधड़ी के उद्देश्य से अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में पंजाब में एक उम्मीदवार और ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। यह परीक्षा एम्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी।
https://twitter.com/ANI/status/1668828935822671875
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि यह मोदी सरकार का विरोध करने वालों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। विपक्ष में से कोई भी इस तरह के कदम से नहीं डरेगा।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में आकाश विट्ठल संकपाल नामक एक व्यक्ति ने एक 29 वर्षीय महिला के साथ कई बार बलात्कार किया। आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है। वह महिला को अपना घर दिखाने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। उसने उन तस्वीरों से उसे डराया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिपरजॉय को लेकर गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान आज सबसे ज्यादा असर दिखेगा। इसे लेकर द्वारका और कच्छ जिले में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है। इसी के चलते अब तक 8 जिलों में 37,794 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है। तूफान से निपटने के लिए NDRF की 15 और SDRF की 12 टीमें तैनात कर दी गई हैं।
गुजरात में बिपरजॉय को लेकर तटीय इलाकों से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। जूनागढ़ में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की चेतावनी दी जा रही है। लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की ओर से बसों का इंतजाम भी किया गया है।
गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं, मुंबई में भी साइक्लोन बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है।
सेना के अधिकारियों ने नागरिक प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से राहत कार्यों की योजना बनाई है। सेना ने रणनीतिक स्थानों पर बाढ़ राहत टुकड़ियों को तैयार रखा है। जानें साइक्लोन बिपरजॉय से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स।