Cyclone Biparjoy कमजोर पड़ने से पहले गुजरात के तटीय जिलों में भारी तबाही मचा चुका है। बिपरजॉय की वजह से कच्छ में बिजली के खंभों के गिरने के कारण करीब 45 गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया गुरुवार शाम जखाऊ बंदरगाह के पास शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर रात करीब तीन बजे तक चली चली। इस दौरान गुजरात के तटीय जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हुई। अब यह चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है। हमारे इस लाइव पेज पर आप बिपरजॉय चक्रवात से साथ-साथ देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े अपडेट्स पा सकेंगे।
Live News Updates: गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, जानिए पल-पल की Updates
भुज के SP करन सिंह वघेला ने कहा कि मुंद्रा, मांडवी, नलिया और जखाऊ में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। हर जगह पुलिस तैनात है ताकि जहां जरूरत हो वहां पहुंच सके। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम लोगों से अपील करते हैं कि चक्रवात के पूरी तरह शांत होने के बाद ही अपने घरों से बाहर निकलें।
भुज के भवानीपुर गांव में नदी पर बना एक छोटा पुल टूट गया।
#WATCH | Gujarat | A small bridge washed away in the strong winds and rainfall, that occurred under the influence of #CycloneBiparjoy, near Bhavanipar village of Bhuj. No injuries or casualties were reported. pic.twitter.com/H2FHtwDg9i
— ANI (@ANI) June 16, 2023
पाकिस्तान काफी हद तक चक्रवात बिपारजॉय की तीव्रता से बच गया, जो शुक्रवार को गुजरात में तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। सिंध प्रांत के तटीय शहर केटी के लोगों के लिए चक्रवात की चेतावनी जारी की गई थी और वे अब अपने घरों को लौट रहे हैं।
NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है। हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के कम से कम एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है।
दिल्ली NCR में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार दोपहर दिल्ली और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather as the city receives light showers. Visuals from RK Puram. pic.twitter.com/0uoYLbw4VF
— ANI (@ANI) June 16, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं! Nehru Memorial Museum & Library का नाम बदलने के कुत्सित प्रयास से, आधुनिक भारत के शिल्पकार व लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख़्सियत को कम नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि इससे केवल BJP-RSS की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये का परिचय मिलता है। मोदी सरकार की बौनी सोच, 'हिन्द के जवाहर' का भारत के प्रति विशालकाय योगदान कम नहीं कर सकती!
MET डॉयरेक्टर मनोरमा मोहंती ने बताया कि बिपरजॉय की तीव्रता कम हुई है। इस वजह से कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि द्वारका, जामनगर और मोरबी में भी भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। पोरबंदर और राजकोट समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कल कच्छ, पाटन, मेहसाणा और बनासकांठा में भारी बारिश की संभावना है।
Gujarat | The intensity of the cyclone has decreased. Due to this, there may be heavy rain in Kutch. There is a possibility of heavy to very heavy rains in Dwarka, Jamnagar, and Morbi. There may be heavy rains in many districts including Porbandar, and Rajkot. Extremely heavy… pic.twitter.com/M7KeRZhxVm
— ANI (@ANI) June 16, 2023
राहत आयुक्त आलोक पांडे ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि अभी हमें सतर्क रहना होगा। अभी तक करीब 24-25 लोग घायल हुए हैं और एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। करीब 60 कच्चे मकान टूटे हैं। अभी कच्छ, बनासकांठा, पाटन जिले में अलर्ट जारी किया गया है। सेंट्रल गुजरात के क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना है और हवा की गति भी तेज रहेगी।
जामनगर के कलेक्टर बी. ए. शाह ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय के बाद प्रशासन द्वारा गिरे पेड़ों को सड़कों से हटा लिया गया है। जामनगर तहसील में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 119 मिलीलीटर और अन्य तहसील में करीब 30 मिलीलीटर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन 3 लोगों के घायल और 4 जानवरों के मौत की सूचना है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। आप संयोजक ने एक ट्वीट में कहा, “चक्रवात से बहुत नुक़सान हुआ है। मेरी सभी आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे तन, मन, धन से राहत कार्यों में लग जायें और लोगों की खूब मदद करें।”
चक्रवात से बहुत नुक़सान हुआ है। मेरी सभी आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे तन, मन, धन से राहत कार्यों में लग जायें और लोगों की खूब मदद करें। https://t.co/Cuoi6DLYVC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2023
नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है।
दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदल दिया गया है। इसका नाम अब प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड सोसाइटी (PMMS) होगा। NMML सोसायटी की एक बैठक हुई थी और जिसमे नाम बदलने का निर्णय लिया गया। NMML सोसायटी के अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी हैं और उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हालिया हिंसा के बाद दक्षिण 24 परगना के भांगर में बम बनाने की सामग्री बरामद की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि मैंने पीड़ितों और स्थानीय लोगों से बात की। मैंने जो देखा, सुना और अनुभव किया उसके वस्तुपरक विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई करना चाहूंगा। हिंसा के अपराधियों को संविधान और क़ानून के तहत हमेशा के लिए शांत किया जाएगा।
#WATCH | West Bengal Police recover bomb-making material in Bhangar, South 24 Paraganas, following recent violence during nominations for Panchayat elections pic.twitter.com/3TJD0gFN8B
— ANI (@ANI) June 16, 2023
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना में हिंसा प्रभावित भांगर का दौरा किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना में हिंसा प्रभावित भांगर का दौरा किया। pic.twitter.com/CzQg3ePLUj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक रत्नेश सदा को शुक्रवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में सदा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एनडीआरएफ ने जानकारी दी कि गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण 23 लोग घायल हुए और 24 पशुओं की मौत हो गई। चक्रवात के चलते दो लोगों की मृत्यु हो गई।
मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता पर दर्ज़ आपराधिक मामले को लेकर इंदौर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ADCP राजेश रघुवंशी ने कहा, “कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और पुलिस पर पथराव भी किया था। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। अब स्थिति सामान्य है। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर में बीती रात हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता पर दर्ज़ आपराधिक मामले को लेकर इंदौर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
ADCP राजेश रघुवंशी ने कहा, "कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और पुलिस पर पथराव भी किया… pic.twitter.com/05KQBCd2Cg
असम के गुवाहाटी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में सुबह 10:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया।
कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों ने तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रारंभिक कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट सर्जरी (CABG) कराने की सलाह दी। वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था और वह 28 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं।
Chennai | Doctors of Kauvery Hospital advise Tamil Nadu Power Minister V Senthil Balaji to undergo early Coronary Artery Bypass Graft Surgery (CABG).
— ANI (@ANI) June 16, 2023
V Senthil Balaji was arrested by Enforcement Directorate in connection with a money laundering case and is in judicial custody… pic.twitter.com/vNJET2TU4a
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बिपरजॉय के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया है। वह स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे हैं। यहां अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी लाने और प्रभावित लोगों को पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
बिपरजॉय साइक्लोन के भारी नुकसान हुआ है। द्वारका में NDRF के कर्मचारी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। जगह-जगह से पेड़ों को हटाया जा रहा है।
#WATCH | Gujarat witnesses cyclone ‘Biparjoy’ impact; NDRF Personnel conduct road clearance operation at Dwarka.
— ANI (@ANI) June 16, 2023
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/lDykbyTXRL
बिहार में नीतीश सरकार का सुबह 10.30 बजे कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। जेडीयू कोटे से रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बिपरजॉय ने कई इलाकों में तबाही मचाई है। कई इलाकों में तेज बारिश के कारण पानी भरा हुई है। तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।
#WATCH | Trees uprooted due to strong wind in Jamnagar after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday
— ANI (@ANI) June 16, 2023
(Morning visuals from Kalavad-Dhoraji Highway) pic.twitter.com/94ZthdR6N8
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना से सर्च ऑपरेशन को दौरान 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
Kupwara encounter | Five foreign terrorists killed in the encounter, search operation underway: ADGP Kashmir, Vijay Kumar https://t.co/MvNPn65jBQ
— ANI (@ANI) June 16, 2023
आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में 2015 में कांग्रेस को 0 सीट मिली थी और 2020 में भी 0 सीट मिली थी लेकिन उसके बावजूद चुनाव वह लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगी तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
गुरुवार देर रात इंफाल के कोंगबा में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास में भीड़ ने कथित तौर पर आग लगा दी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रंजन सिंह ने कहा, “मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है।”
गुजरात में साइक्लोन बिपरजॉय के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। साइक्लोन अब राजस्थान की ओर बढ़ चुका है, लेकिन गुजरात में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
गुजरात में साइक्लोन बिपरजॉय के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है। सौराष्ट्र के कई इलाकों में बिजली नहीं है। जबकि कच्छ में कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिपरजॉय राजस्थान की तरफ आगे बढ़ रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कह दे कि वह पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगी तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
