Earthquake Today: उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तेवाड़ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी मारे गए। हमारे इस लाइव पेज पर दिनभर देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स पा सकेंगे।
Live News Updates: पूरे दिन हमारे इस लाइव पेज पर आपको देश और दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट्स मिलेंगे।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 78 वर्षीय पौडेल को पूर्वाह्न 11 बजे बांसबाड़ी स्थित शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि अगर किसानों के आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया गया था, तो यह “गलत” है। दरअसल डोर्सी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान उसकी आलोचना वाली पोस्ट नहीं हटाने पर देश में कंपनी के संचालन पर रोक लगाने की धमकी दी थी।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने मंगलवार को यहां अपने निजी आवासीय कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से करीब एक सप्ताह पूर्व 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बनाए गए हज हाउस को खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस की औरंगाबाद शहर इकाई के कम से कम 15-20 कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे शहर के किला-ए-अर्क इलाके में हज हाउस के दरवाज़े पर पहुंच गए। हज पर जाने वाले ज़ायरीन के लिए किला-ए-अर्क इलाके में हज हाउस का निर्माण किया गया है।
नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मार्च 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया और इसके लिए भूमि अधिग्रहण, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने, पर्यावरण मंजूरी का कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडबल्यूडीए) के महानिदेशक भोपाल सिंह ने बताया कि केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के संचालन समिति की चौथी बैठक पिछले महीने हुई थी जिसमें परियोजना से जुड़े कार्यों की प्रगति एवं इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों में योग दिवस मनाए जाने के सरकारी आदेश का विरोध करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार चाहती है कि मदरसे न चलें और मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल न करें। उन्होंने कहा, ''सरकार मदरसों में रुकावट पैदा करना चाहती है।''
शफीकुर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि मदरसे न चलें और मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल न करें। उन्होंने नसीहत भरे अंदाज में कहा, ''लोगों को यह एहसास दिलाया जाए कि तुम्हारे अंदर तालीम की कमी है, तुम कम पढ़ रहे हो, इसलिए मदरसे में तो तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए।''
गाजियाबाद कोर्ट ने ऑनलाइन गेम के बहाने धर्मांतरण के आरोपी शाहनबाज खान को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है।
बिपरजॉय को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में चक्रवात की स्थिति से लेकर आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत प्रभावित जिलों के सांसद भी वर्चुअली शामिल हुए हैं।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah chairs a review meeting on the preparedness for cyclone 'Biparjoy' pic.twitter.com/Pe4YqyCSdX
— ANI (@ANI) June 13, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने जन्मदिन पर मंगलवार को आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा की।
Andhra Pradesh | Union Minister Piyush Goyal offered prayers at Tirupati Balaji Temple.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
"It is my good fortune that today, on my birthday, I got to visit Balaji. May my work be successful in serving the country, and may India keep marching ahead on the path of progress," says… pic.twitter.com/RYodAApq8w
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्डिंग मामले में संजय प्रकाश राय 'शेरपुरिया' की रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी है। इससे पहले शेरपुरिया की ईडी को 11 दिन की रिमांड मिली थी।
Delhi's Patiala House Court extends the remand of Sanjay Prakash Rai 'Sherpuria', for the next three days in a money laundering case.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
ED has interrogated him for 11 days in remand.
चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित जिलों से अब तक 20,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। गुजरात सरकार के मुताबिक जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6,786, जामनगर में 1,500, पोरबंदर में 543, द्वारका में 4,820, गिर-सोमनाथ में 408, मोरबी में 2,000 और राजकोट में 4,031 लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। लोनावाला ओवरब्रिज पर एक्सीडेंट के बाद तेल टैंकर में आग लग गई और इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए।
भारत समेत 3 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर में जब भूकंप आया, उस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन जैसे ही भूकंप आया, बच्चे स्कूलों के बाहर आ गए।
उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए।
बिहार में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे और HAM नेता संतोष कुमार ने कहा कि मेरी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था। मैंने इसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उनकी पार्टी भी शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि जब हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया तो बैठक में कैसे जाएंगे।
#WATCH | "…the existence of my party was under threat, I did this to protect it..," says HAM leader Santosh Kumar Suman after resigning as a Bihar minister.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
"When we were not even invited, when we were not even recognised as a party, how would we have been invited?" he says… https://t.co/m2C4yERYRa pic.twitter.com/T3nJx1LtTG
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार और राज्यों ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है लेकिन हम रुक नहीं सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है। आपदाओं की प्रवृत्ति और तीवृता बढ़ गई है। इसलिए हमें और व्यापक योजनाएं बनानी होगी।
#WATCH | After the meeting of Disaster Management ministers of States/UTs, Union Home Minister Amit Shah says, "In the last nine years, the Central Govt and States have achieved a lot in this area. Nobody can deny it. But we can't stay content because disasters have changed their… pic.twitter.com/qXLjSWW8KZ
— ANI (@ANI) June 13, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन बड़ा 'हिंदुत्ववादी' और 'हिंदू भक्त' है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ही पार्टी अन्य सभी धर्मों की उपेक्षा कर रहे हैं। यह यह संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को दूसरे समुदायों का भी ख्याल रखना चाहिए।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | "For some time now, BJP and Congress have been competing with each other that who is a bigger 'Hindutvavadi' and a 'Hindu bhakt'. This makes it clear, that both of them are ignoring all other religions, this is against the Constitution…That is… pic.twitter.com/CF8IMaAxbu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2023
जैक डॉर्सी के बयान के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जैक डॉर्सी ने जो कहा है उसमें बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है। पिछले 9 सालों में देश में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक स्वतंत्रता खत्म कर दी गई है। यह घटना अकेली नहीं है। केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें भी कई बार ऐसा कर चुकी हैं। असंतोष को दबाने की कोशिश की जा रही है। लोगों पर मुकदमे किए जा रहे हैं।
#WATCH | "What Jack Dorsey has said is not surprising at all. In the past 9 years, after 2014, there has been a systematic erosion of the freedom of speech & expression and civil liberties in the country. Unfortunately, this phenomenon is not confined to the Central Govt alone.… pic.twitter.com/1I1HqZ8qyS
— ANI (@ANI) June 13, 2023
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि वह बीजेपी से साथ हाथ मिला सकते हैं।
रोजगार मेले में बेरोजगारों को नियुक्त पत्र बांटने के मौके पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक रेल मंत्री ऐसे रहे हैं जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि पहले नौकरी के लिए भी रेट कार्ड फिक्स होता था।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उनकी ओर से कहा गया है कि आज वह जन संजोग यात्रा में व्यस्त हैं। ईडी ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में पेश होने के लिए समन जारी किया था।
TMC national general secretary and MP Abhishek Banerjee will not go to the ED office in Kolkata today as he is busy with Jan Sanjog Yatra and he will not be available.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
ED had summoned him today in connection with the ongoing Teacher recruitment scam case.
(File photo) pic.twitter.com/XAEUrxtvtP
गुजरात के कच्छ में चक्रवाती तूफान को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कच्छ से अब तक 8 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुकी है। इसके अलावा 1.5-2 लाख जानवरों को भी ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षित पहुंचाया गया है।
Till now, 8000 people have been evacuated and moved to safer locations in Kachchh. 1.5- 2 lakh small and big animals moved to higher places: Union minister Dr Mansukh Mandviya in Kachchh pic.twitter.com/kbNwZJs0M5
— ANI (@ANI) June 13, 2023
पीएम मोदी ने 70126 युवाओं को रोगजार पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।
More than 70,000 youth have been given appointment letters today. The 'Rozgar Mela' has become a new identity of the NDA-BJP government: PM Modi pic.twitter.com/3arXlDDHVQ
— ANI (@ANI) June 13, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर मंगलवार दोपहर को समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित आठ राज्यों के सांसद भी वर्चुअली शामिल होंगे।
#CycloneBiparjoy | Union Home Minister Amit Shah to chair a review meeting linked to the preparedness for cyclone 'Biparjoy', in Delhi this afternoon.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
(File photo) pic.twitter.com/zAZRsYqeUx
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया है। इनमें उसकी श्रीनगर के मलूरा और शाल्टेंग में स्थित संपत्ति शामिल है।
#WATCH | J&K | NIA (National Investigation Agency) attaches two properties of separatist Mohammad Akbar Khanday in Maloora, Shalteng of Srinagar. pic.twitter.com/Z8Qq1uZgoC
— ANI (@ANI) June 13, 2023
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें गुजरात के सभी जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
#WATCH | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya in Kachchh holds a review meeting with all districts of Gujarat on preparedness, ahead of cyclone 'Biparjoy' pic.twitter.com/aUBK2xAGya
— ANI (@ANI) June 13, 2023
भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों द्वारा गुजरात के ओखा के पास द्वारका तट से संचालित होने वाले जैक-अप रिग 'की सिंगापुर' से आज सुबह सभी 50 कर्मियों को निकाला गया।
#WATCH | All 50 personnel have been evacuated today morning from jack-up rig 'Key Singapore' operating off Dwarka coast near Okha, Gujarat by the Indian Coast Guard ALH Dhruv helicopters: ICG officials
— ANI (@ANI) June 13, 2023
(Video: Indian Coast Guard) pic.twitter.com/Bj4Nb2s07Z
जैक डॉर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा, “यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था। जैक झूठ बोल रहे हैं।”
"This is an outright lie by Jack Dorsey – perhaps an attempt to brush out that very dubious period of twitters history. Twitter under Dorsey & his team were in repeated & continuous violations of Indian law. As a matter of fact, they were in non-compliance with law repeatedly… pic.twitter.com/UrvrYyvkqV
— ANI (@ANI) June 13, 2023
ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उनकी कंपनी पर दबाव डाला था। जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने कंपनी पर कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने का दबाव डाला था। जैक डॉर्सी ने कहा कि सरकार ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी की और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी थी।
In a YouTube Show ‘Breaking Points with Krystal and Saagar’, Twitter’s former CEO Jack Dorsey alleged that, "India had many requests of us around the farmers' protest, around journalists who were critical of the Govt and manifested in ways such as we were shut down in India,… pic.twitter.com/8tgNMC5JCS
— ANI (@ANI) June 13, 2023
साइक्लोन बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले के तटों से टकरा सकता है। तूफ़ान से निपटने को लेकर सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर चुकी है।पीएम मोदी भी लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ संपर्क में बने हुए हैं। वहीं अभिषेक बनर्जी आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।