हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसके अध्यक्ष कमिश्नर मेरठ होंगे। इस कमेटी में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद भी शामिल हैं। कमेटी एक हफ्ते में मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अशोक चव्हाण और नाना पटोले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे होगी। वहीं, दिल्ली में G20 की बैठक को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों पर कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। आज के अहम इवेंट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कल रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक अन्य घायल हो गया।
VIDEO | One person was killed, another injured after unidentified bike-borne assailants opened fire at them in North-East Delhi's Bhajanpura area last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
"He was shot in the head, we rushed him to the hospital where he was declared brought dead. My uncle's son was also shot… pic.twitter.com/ZfZZf6U0Wq
पुणे में बुधवार तड़के एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई।
VIDEO | Several people dead in a fire that broke out due to short circuit in an electronics and hardware store in Pune in the wee hours of Wednesday. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/d3TzvpFhqm
31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले मुंबई में विपक्षी गुट के नेताओं के पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए।
VIDEO | Posters and hoardings of INDIA opposition bloc leaders put up in Mumbai ahead of the alliance's third meeting, which will be held on Aug 31 and Sept 1. pic.twitter.com/K6GY6X8ANn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाइवे पर स्कॉर्पियो कार ने हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। एसयूवी में 12 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई और 5 घायल हो गए हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से अपने निलंबन के मामले में बुधवार को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे। कांग्रेस नेता दोपहर 12.30 बजे संसदीय पैनल के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे।
असम के मोरीगांव जिले में बाढ़ से स्थिति बिगड़ गई है। ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद जिले के मायोंग क्षेत्र से वीडियो है जहां कई गांव जलमग्न हो गए और यहां के निवासी इससे प्रभावित हैं।
#WATCH असम: मोरीगांव जिले में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद जिले के मायोंग क्षेत्र से वीडियो है जहां कई गांव जलमग्न हो गए और यहां के निवासी इससे प्रभावित हैं। pic.twitter.com/ZGT3Hhd1xX
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण योजना-गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेगी।
MVA की प्रेस कांफ्रेंस आज, पढ़ें पूरी खबर
राखी बांधने का शुभ समय, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=jk7anuLyUnk
