हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसके अध्यक्ष कमिश्नर मेरठ होंगे। इस कमेटी में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद भी शामिल हैं। कमेटी एक हफ्ते में मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अशोक चव्हाण और नाना पटोले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे होगी। वहीं, दिल्ली में G20 की बैठक को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों पर कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। आज के अहम इवेंट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन की मुंबई मीटिंग से पहले बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे, हम BJP से आजादी के लिए साथ आए। हमारी विचारधारा अलग है लेकिन लक्ष्य एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया।
बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की NIA जांच की मांग पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हमारी याचिका पर कोर्ट ने कहा कि यह आरंभिक चरण है। तब तक सारे सबूतों से छेड़छाड़ कर दी जाएगी। जब जनता राज्य में भाजपा की सरकार लाएगी तो सिख दंगों और भागलपुर सांप्रदायिक झड़प की तरह इस मामले को दोबारा खोला जाएगा।
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसके अध्यक्ष कमिश्नर मेरठ होंगे। इस कमेटी में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद भी शामिल हैं। कमेटी एक हफ्ते में मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या कम करने पर कहा कि बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। राज्य का विकास अब तक नहीं हो पा रहा है क्योंकि सत्ता में बैठे लोग धर्म और जाति के आधार पर राजनीति कर रहे हैं।
जेल में बंद नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को जमानत मिल गई है। उसे 15 अगस्त 2023 की शाम फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि बिट्टू बजरंगी ने ही नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। नूंह जिला कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद एडीजे कोर्ट ने आज बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह आप प्रवक्ता की निजी राय हो सकती है लेकिन अरविंद केजरीवाल पीएम की रेस में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं। आप मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा है क्योंकि आज भारत को बचाना है। देश के संविधान और इसके लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। मैं आधिकारिक तौर पर कहती हूं कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।
प्रज्ञान रोवर ने आज सुबह विक्रम लैंडर की एक तस्वीर क्लिक की। यह इमेज रोवर (NavCam) पर लगे नेविगेशन कैमरे द्वारा ली गई थी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की गई।
कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से पांच वादे किए थे। हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब कुछ कहते हैं तो वो करते हैं। आज जब हमने टैबलेट पर क्लिक किया तो करोड़ों महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रुपए मिले।
अफ्रीका के एक और देश में तख्तापलट हो गया है। नाइजर की तरह ही गैबॉन में भी मिलिट्री ने सरकार के ऊपर अपना कब्जा कर लिया है। सेना के अफसरों ने खुद इसका ऐलान किया। सेना अधिकारियों ने बताया कि देश के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
INDIA गठबंधन की बैठक से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "एजेंडा आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। अगर उम्मीदवार तय करने हैं तो हमें साथ बैठना होगा।" जब उनसे INDIA गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कल तय किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों में कटौती के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ बिहार के किशनगंज में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बिहार राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज को छोड़कर बिहार के किसी भी अन्य जिले में छुट्टियां रद्द नहीं की गईं। हम यहां जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने आए हैं और हमें वह लिखित निर्देश दिखाने की मांग कर रहे हैं जिसके कारण रक्षा बंधन की छुट्टियां रद्द की गईं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द होने पर राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं उस यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को लेक्चर है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है सिर्फ मेरा लेक्चर रद्द हुआ है।" उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम की जांच की जाए। मैं बहुत आहत हूं।
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या कम करने पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि यह हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि बिहार में छठ घर-घर मनाया जाता है, स्कूल खुलेंगे तो इन त्योहारों पर कौन सा बच्चा स्कूल जाएगा? सरकार को अविलंब अपना फैसला वापस लेना चाहिए।
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिफर मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि 13 सितंबर तक बढ़ाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान सलाखों के पीछे रहेंगे।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने आवास से रवाना हुए। वह लोकसभा से अपने निलंबन के सिलसिले में संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चियों ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी।
INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक कल मुंबई में शुरू होगी। गठबंधन के लोगो का अनावरण 1 सितंबर को किया जाएगा। शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
बेंगलुरु पहुंचे राहुल गांधी। यहां वह गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे।
विपक्ष की बैठक पर आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा "मुझे लगता है कि सभी बैठकें महत्वपूर्ण हैं। यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हमें अब अंतिम रोडमैप तैयार करना होगा।" INDIA गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कल होने वाली बैठक में पता लग जाएगा। 1 सितंबर तक संयोजक के बारे में पता लग जाएगा।
INDIA गठबंधन ने अकाली दल को गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि NDA व INDIA गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी।
मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि तैयारियां पूरी हो गई हैं। INDIA बैठक की मेज़बानी शिवसेना करेगी। कांग्रेस और NCP हमारे साथ है। देशभर से हमारे प्रतिनिधि मुंबई पहुंचने लगे हैं।
घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कल पीएम ने देश की महिलाओं को बड़ा उपहार दिया। ओडिशा में जब पीएम मोदी ने जिम्मेदारी ली तो वहां 20-22% LPG कनेक्शन थे। ओडिशा में 1 करोड़ घर हैं, जिनमें से 21 लाख घरों में LPG कनेक्शन था ,अब यह संख्या बढ़कर 96 लाख हो गई है। इनमें 53 लाख कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत हैं।"
कर्नाटक के मैसूर में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी और अन्य लोगों के होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। राज्य सरकार आज मैसूर में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च करेगी।
पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, "मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।"
बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण योजना-गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेगी।
MVA की प्रेस कांफ्रेंस आज, पढ़ें पूरी खबर
राखी बांधने का शुभ समय, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=jk7anuLyUnk