Today Latest News: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया। दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित किए जाने वाली समिट से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। व्हाइट हाउस ने बुधवार को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के नयी दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि अमेरिका भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन में मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार सुबह इंडोनेशिया पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री सामरिक रूप से अहम क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भारत की साझेदारी के संबंध में चर्चा करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत गठबंधन बनाने के लिए कितने लोग एक साथ आते हैं, देश के लोग पीएम मोदी के साथ हैं। वह भारत को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एकमात्र आदर्श वाक्य के साथ आगे ले जा रहे हैं।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर लगातार तीन दिन तक बारिश होती रहे तो भी शहर में बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी। भारद्वाज ने जी20 बैठक के संबंध में कहा कि अगर ऐसे आयोजनों के लिए दिल्लीवासियों से समर्थन की जरूरत है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कार्यक्रमों की तैयारियों के दौरान उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। दिल्ली की सड़कों और फुटपाथ को दिन-रात साफ किया जा रहा है। आप मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बनाई गई संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, चोरी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाये।
आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से गश्त कर रही है।
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी ने PM मोदी को 'नीच' बोलने के प्रयास किया है। इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर ने ऐसा कहा था। प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवार से आते हैं। कांग्रेस पार्टी को लगता है कि जिस कुर्सी पर प्रधानमंत्री मोदी बैठे हैं, वो गांधी परिवार की है।
G20 समिट के लिए केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो एयरपोर्ट पर तमाम राष्ट्राप्रमुखों को रिसीव करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वी के सिंह, इटली पीएम – शोभा करांदलाजे, बांग्लादेश पीएम को दर्शना जरदोश, ब्रिटेन पीएम को अश्विनी चौबे रिसीव करेंगे। इसके अलावा जापान पीएम को अश्विनी चौबे, दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट को राजीव चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को राजीव चंद्रशेखर रिसीव करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि INDIA गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। देश को विनाश के पथ पर ले जाना, सनातन धर्म को नष्ट करना, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना ही इस गुट का असली चेहरा है।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म संबंधी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के बयान को पांच दिन हो गए, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव चुप हैं। ये कब बोलेंगे?
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि G-20 पर सभी को शुभकामनाएं। जो बेल पूर्व प्रधानमंत्रियों ने लगाई थी और जो स्थापना की थी आज उसका फल दिख रहा है। यह चक्र के अनुसार हो रहा है। इस बार मेजबानी का मौका भारत को मिला। ऐसा नहीं है कि बारी के बिना भारत को यह अध्यक्षता मिल रही हो। इसमें भारत के हितों पर चर्चा हो और आर्थिक मोर्चों पर हमारा पूरा समर्थन है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश जी बहुत खामोश हो जाते हैं, कुछ परेशान भी दिखते हैं। क्या बात है? लालू जी का दबाव बहुत पड़ रहा है। लालू जी का दर्द बहुत सीधा है कि बेटे को मुख्यमंत्री कब बनाओगे? नीतीश कुमार का दर्द है कि प्रधानमंत्री की कोई उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही तो मुख्यमंत्री पद क्यों छोडूं?
मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आम जनता को दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए कुछ राहत दी है। एक आधिकारिक आदेश में बुधवार को कहा गया कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट और काकचिंग जिलों में बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक, थौबल जिले में सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। आदेश में कहा गया कि बिष्णुपुर जिले में सुबह पांच बजे से सुबह 11 बजे तक ही कर्फ्यू में ढील रहेगी।
आदित्य-L1 ने सेल्फी ली और पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी क्लिक कीं। ISRO ने इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में, पीएम मोदी ने तिमोर-लेस्ते में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने की घोषणा की। तिमोर लेस्ते पूर्ण सदस्य बनने से पहले 2022 में एक पर्यवेक्षक के रूप में आसियान में शामिल हुआ था।
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "मेरा बयान किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं था। मैंने कहा था कि जो भी धर्म इंसानों के बीच भेदभाव करता है, वह धर्म नहीं है। मैं संविधान को मानता हूं, मेरा धर्म संविधान है। अगर वे चाहें तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज़ करा सकते हैं या मुझे गिरफ्तार करा सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है।" उन्होंने कहा कि ये लोग न कन्नड़ समझते हैं, न हिंदी समझते हैं और न अंग्रेजी समझते हैं। मैंने केवल इतना कहा है कि संविधान मेरा धर्म है। क्या भाजपा को इससे कोई समस्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के समापन के बाद इंडोनेशिया के जकार्ता से रवाना हुए।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर दिल्ली में 3 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी, जिसमें 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी से वंचित पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को शामिल करते हुए लोधी स्ट्रीट (केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आवास), कृषि भवन और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी गई।
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शुक्रवार से शुरू होकर बाइडेन का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है। अमेरिका से प्रस्थान करने के बाद, वह शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन पहुंचेंगे और उसी दिन नई दिल्ली पहुंचेंगे।
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि हमने यह बयान सुना है। उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा। उनको इस तरह के बयान से बचना चाहिए। यह DMK की राय हो सकती है। इस देश में 90 करोड़ हिंदू और अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से पूरे देश का माहौल खराब हो गया है। एम. के. स्टालिन एक आदरणीय नेता हैं। अगर उनके सलाहकार थोड़ा बचकर बयान दें तो INDIA में रुकावट नहीं आएगी।
डीएमके लीगल विंग के समन्वयक जे देवसेनन ने कहा कि आज मैंने अयोध्या के संत परमहंस आचार्य के खिलाफ शिकायत दी है। मदुरै सिटी क्राइम ब्रांच ने शिकायत पर मामला दर्ज़ किया है। उन्होंने (संत परमहंस आचार्य) हमारे राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बारे में एक बयान में कहा था कि उदयनिधि स्टालिन का सिर लाने वाले को 10 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उनके इस बयान से तमिलनाडु के लोगों के बीच सद्भाव प्रभावित हुआ है।
G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे।
चीन के 'मानक मानचित्र' के 2023 संस्करण पर इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबिआंतो ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकारी स्थिति का अध्ययन कर रहे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं।
आगामी G-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने आज 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की।
ब्रिटेन में विभिन्न दलों के लगभग 100 सांसदों ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये भारत की अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी से देश में स्कॉटिश सिख व्यक्ति की हिरासत का मुद्दा उठाएं। स्कॉटलैंड के डंबार्टन में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहल को साल 2017 में पंजाब में गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह दिल्ली की एक जेल में बंद हैं। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि वे उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामना कर रहे हैं। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जोहल को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली में आज कौन से रास्ते बंद, पढ़ें पूरी खबर
G20 में मेहमानों के स्वागत की तैयारी, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=3_f8-sXB2lg
