Today Latest News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार रात को शुरू हुआ एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को घेरा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग के गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के सफाए के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। आतंकवादी पहाड़ों में बनी गुफा में छिपे हुए हैं। आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों का यह जवान गुरुवार को एनकाउंटर के दौरान जख्मी हो गया था। NDTV की खबर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ 48 घंटे से अधिक समय से चल रही मुठभेड़ में एक सैनिक लापता हो गया है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, इस एनकाउंटर में बुधवार को शहीद हुए मेजर आशीष ढोंचक और कर्नल मनप्रीत सिंह का आज उनके आवास पर अंतिम संस्कार किया गया। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में सनातन के खिलाफ बयान देने की होड़ मची है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है।
अनंतनाग एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पिछले 9 सालों में रिकॉर्ड तोड़ आतंकवादियों को मारा गया है, इस आतंकी हमले का भी करारा जवाब दिया जाएगा।
कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर ने हाथ जोड़कर उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नल मनप्रीत सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
बिहार के मंत्री चन्द्रशेखर के 'रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि एक अच्छा गुरू रख लें, रामायण की प्रत्येक पंक्ति को पढ़ें, प्रत्येक शब्द के भाव को जानें और फिर रामायण-महाभारत पर टिप्पणी करें। यह उनकी बीमार मानसिकता का परिचायक है, यह तुष्टिकरण का परिचायक है। साइनाइड महाभारत और रामायण नहीं हैं। साइनाइड तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और अपराधियों को शरण देने वाली सरकारें हैं।"
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा।
अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को हरियाणा के पंचकुला में दफनाया गया।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता पाकिस्तान से बातचीत करने की बात करते हैं। सरकार ने कई बार कहा है आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकता। एक तरफ जवानों की शहादत चल रही थी, अंतिम यात्राएं निकल रहीं हो तब ये लोग पाकिस्तान से बात करने की बात करते हैं। मैं ये कहूंगा कि ये ना केवल अनुचित है अपितु दुखःद है।"
कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी। कर्नल मनप्रीत सिंह 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास में होगा।
INDIA गठबंधन द्वारा कई टीवी समाचार एंकरों का बहिष्कार करने पर लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "तमाम दल एक साथ आते हैं और कुछ पत्रकारों की एक सूची जारी करते हैं कि हम इन पत्रकारों का बहिष्कार करेंगे, ये आपातकालीन स्थिति है या नहीं? जो आपके मन मुताबिक नहीं है, आप उनका बहिष्कार करेंगे। उन्हें इन प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करना चाहिए। इस तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बहिष्कार करना, क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है? हर समय आपके अनुसार सवाल नहीं पूछे जाएंगे। कई पत्रकार हैं जो सत्ता से सवाल पूछ रहे हैं, विपक्ष से भी सवाल किए जाएंगे की आपने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया। हम इसकी निंदा करते हैं।"
अनंतनाग एनकाउंटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक मां-बाप का जवान बेटा इस तरह शहीद हो गया है, उनके लिए तो उनकी दुनिया खत्म हो गई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा, "हरियाणा के भाईचारे को खराब करने में कोई भी इंसान लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। MLA भी आम नागरिक है और अगर गलती की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई बनती है और कार्रवाई होगी।"
अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास मुल्लांपुर पहुंचा।
SP, नूंह ने बताया कि अब तक 60 FIR दर्ज़ की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रिय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।"
धीरेंद्र खड़गता, DC, नूंह ने कहा, "अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है। हमने इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दिए हैं। हमने लोगों से अपील की है कि वे जुमा की नमाज़ घर में करें। जैसे स्थिति सामान्य होगी हम सामान्य स्थिति की ओर आने लगेंगे।"
उत्तराखंड: हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है। श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, "बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का बचाया। एसडीआरएफ टीम बस को बाहर निकालेगी।"
हरियाणा: शहीद मेजर आशीष ढोंचक को उनके पैतृक स्थान पानीपत स्थित बिंझौल गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा, "4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 5 की हातल गंभीर है, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर टीम मौजूद है। घटना की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में बन रहे श्री रामजन्मभूमि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की तस्वीरें साझा कीं।
हरियाणा के नूंह जिले में 15 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 16 सितंबर को 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। एसपी नूंहहमने नूंह में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी है और हमने लोगों से अपने घरों पर शुक्रवार की नमाज अदा करने का भी अनुरोध किया है।
संसद के विशेष सत्र में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर केंद्र सरकार द्वारा विधेयक लाए जाने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' देशहित में है। उन्होंने कहा, "अभी 5 राज्यों में चुनाव आएंगे और कुछ महीने पहले चुनाव होकर हटे हैं। अगर पूरे साल चुनावों में लगे रहने की जगह अगर 5 साल में एक बार चुनाव होते हैं तो पैसा, समय बचता है और देश को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"
भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर हरियाणा के पंचकुला से पंजाब के मोहाली स्थित उनके आवास पर ले जाया जा रहा है। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इंजीनियर्स डे पर ट्वीट किया, "इंजीनियर्स डे पर हम एक दूरदर्शी इंजीनियर और राजनेता सर एम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देते हैं। वह पीढ़ियों को इनोवेशन करने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।"
यूपी के कौशांबी में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर के बाद गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में हुई। हमें सुबह 6:15 बजे ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। अपने घर के बाहर सो रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। हमने चार संदिग्धों का नाम लिया है। एफआईआर के बाद से वे फरार हैं। जमीन विवाद था और हम अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां स्थिति नियंत्रण में है।
एडीजीपी ममता सिंह ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान को राज्य पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया। नूंह जिला अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई, जहां मम्मन खान को आज पेश किया जाएगा।
यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। कई इलाकों में बारिश हुई। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
बिहार में मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है। मुजफ्फरपुर में कल नाव पलटने की दुर्घटना आई थी जिसमें अभी भी 12 बच्चे लापता हैं। NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, "हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है। CO गायघाट राघवेन्द्र नागवाल ने कहा कि SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। खोज अभियान में कोई सफलता नहीं मिली है। कुल 12 लोग लापता हैं।
मेजर आशीष ढोंचक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान हरियाणा के पानीपत स्थित बिंझौल ले जाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए मेजर धोंचक की जान चली गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के मामले में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष शहीदों को श्रद्धांजलि देने में जरा भी देर नहीं लगाता, लगता है कि सरकार यह उम्मीद करती है कि लोग कश्मीर पर उसकी बकवास नीति के बचाव में अपनी जान कुर्बान करेंगे।
दिल्ली NCR में सुबह-सुबह बारिश, पढ़ें पूरी खबर
INDIA ने न्यूज एंकरों का क्यों किया बायकॉट, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kAy1OLarUfE