प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय मुख्यालय के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 72 फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा का अनावरण किया है। वहीं AIADMK ने सोमवार को ऐलान किया कि वह NDA से अलग हो रही है। इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। NDA से बाहर निकलने का फैसला चेन्नई स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रमुख ई के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में किया गया। बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में मीडियाकर्मिय को जानकारी देते हुए, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता के पी मुनुसामी ने कहा कि पार्टी ने NDA से अलग होने और अगले साल होने वाले चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व करने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि वो जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे लागू किया। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com

Live Updates

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com

10:35 (IST) 25 Sep 2023
LIVE: हिंडन एयर बेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी होने वाली है। प्रदर्शनी का उद्घाटन आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

10:32 (IST) 25 Sep 2023
LIVE NEWS: योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की दृष्टि को भारत के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनाने वाले, राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रबल समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

हरियाणा के कैथल शहर में एनसीपी चीफ शरद पवार, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और सीताराम येचुरी सहित INDIA गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं के एक रैली में इनेलो नेता ओम प्रकाश चौटाला और अभय चौटाला के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है।

भोपाल से पीएम मोदी की मेगा रैली, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=rqg5Qw8T1BI