प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय मुख्यालय के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 72 फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा का अनावरण किया है। वहीं AIADMK ने सोमवार को ऐलान किया कि वह NDA से अलग हो रही है। इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। NDA से बाहर निकलने का फैसला चेन्नई स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रमुख ई के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में किया गया। बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में मीडियाकर्मिय को जानकारी देते हुए, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता के पी मुनुसामी ने कहा कि पार्टी ने NDA से अलग होने और अगले साल होने वाले चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व करने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि वो जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे लागू किया। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय मुख्यालय के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 72 फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा का अनावरण किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।
https://twitter.com/ANI/status/1706305673330294918?t=_Wzkcz2fuYKywz-pNi3YnQ&s=19
एआईएडीएमके के बीजेपी और एनडीए से गठबंधन खत्म करने पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, ''आठ महीने बचे हैं और इन महीनों में क्या होगा, हम आज कुछ नहीं कह सकते। पार्टी को मजबूत बनाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है। के अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का एक बड़ा काम किया जा रहा है।”
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। वहीं इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "चुनौती स्वीकार करनी चाहिए। यह दो लोगों के बीच का मामला है। एक चुनौती दे रहा है और दूसरे को इसे स्वीकार करना होगा।”
AIADMK ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया है। पार्टी के डिप्टी कॉर्डिनेटर केपी मुनुसामी ने कहा, "अन्नाद्रमुक ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।अन्नाद्रमुक आज से भाजपा और एनडीए से सभी संबंध तोड़ रही है।भाजपा का राज्य नेतृत्व लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।"
पीएम मोदी ने सनातन विवाद पर कहा, "इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे। हमारी पहचान को मिटा देंगे। कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है। राजस्थान के सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा। वे जड़ों से उखड़ जाएंगे।"
पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है। आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाह-वाही हो रही है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। G20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं।"
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा, "मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है। जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे लागू किया। गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब जनता ने मन बना लिया है कि वह बीजेपी को लायेगी।
बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जातिजनगणना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भारत सरकार के 90 में से सिर्फ 3 सचिव OBC समाज के हैं। किसी को चोट लगती है तो डॉक्टर एक्स-रे कराने के लिए कहता है जिससे पता चल सके कि कितनी चोट लगी है। जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है। इससे पूरे देश को पता चलेगा कि OBC, दलित, आदिवासी, महिला कितने हैं। एक बार यह डेटा सामने होगा तो देश सबको साथ लेकर, सबको भागीदारी देकर साथ चल पाएगा।"
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने अपने चैनल से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप समुदाय को धन्यवाद दिया। एक हफ्ते से भी कम समय में चैनल के 5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनावों में हमने छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने के वादे किए थे और हमने उन सभी वादों को पूरा किया।
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में पिछले 40 दिनों में 6 बाघ शावकों सहित 10 बाघों की मौत हो गई है। क्राइम ब्रांच के आईजी मुरली कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ आयोग की टीम ने आज जांच के लिए नीलगिरि जिले का दौरा किया।
बीजेपी ने रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। राहुल गांधी यहां मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (MGANY) का शुभारंभ करेंगे।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर प्रदूषण को कम करना है तो दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को ठीक करना होगा न कि फ्री का लालच देना चाहिए। दिल्ली की ट्रांसपोर्ट पॉलिसी सबसे खराब है।
अमेठी में इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत के बाद संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने और सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव के विरोध में कांग्रेस नेता और विधान परिषद के पूर्व सदस्य दीपक सिंह ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के कार्यालय पर धरना दिया और अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया है।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, "ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें। अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे। चुनाव जीतने के लिए भाजपा का जो रवैया है वह सही नहीं है, संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं।
उत्तर प्रदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर C-295 MWट परिवहन विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल किया।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल है। राज्य के लोगों ने हमेशा बीजेपी का समर्थन किया है। राज्य न केवल बीजेपी की विचारधारा है, बल्कि विकास की दृष्टि का केंद्र भी है।
भोपाल में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' में पीएम मोदी ने कहा, "ये जन विद्रोह, ये खुशी, ये उत्साह, कार्यकर्ताओं का ये महाकुंभ बहुत कुछ कहता है। यह दिखाता है कि मध्य प्रदेश के दिल में क्या है।''
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुंचे: सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंबूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचे, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पहुंचे। राजनाथ सिंह यहां भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
आज सुबह लगभग 8:35 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायपुर पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रायपुर में कहा कि यहां परिवर्तन होना है। किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यहां जो विकास हो रहा है वो मोदी सरकार के पैसों से हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को ठग रहे हैं। इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
हरियाणा के कैथल शहर में एनसीपी चीफ शरद पवार, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और सीताराम येचुरी सहित INDIA गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं के एक रैली में इनेलो नेता ओम प्रकाश चौटाला और अभय चौटाला के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है।
भोपाल से पीएम मोदी की मेगा रैली, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=rqg5Qw8T1BI