नेशनल हेराल्ड केस में शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गई। 50-50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड और पर्सनल सिक्युरिटी पर दोनों को यह जमानत मिली है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी तय की है। गांधी की ओर से कोर्ट में पेश कपिल सिब्बल ने बताया कि बीजेपी नेता स्वामी ने सोनिया और राहुल के विदेश जाने पर पाबंदी लगाए जाने की डिमांड की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और दोनों को जमानत दे दी। सोनिया और राहुल की ओर से किसी तरह की छूट की मांग नहीं की गई है। सभी आरोपियों को बेल बिना किसी शर्त के मिली है। किसी को निजी तौर पर कोर्ट में पेश होने से छूट नहीं मिली है। प्रियंका गांधी ने राहुल की जबकि एके एंटनी ने सोनिया की गारंटी ली। सोनिया और राहुल करीब दो बजकर पचास मिनट पर कोर्ट पहुंचे। इसके तुरंत बाद कोर्ट में बहस शुरू हुई और तीन बजे से पहले दोनों को जमानत मिल गई।
सोनिया ही नहीं, इंदिरा गांधी से भी टकरा चुके हैं सुब्रमण्यम स्वामी, जानिए कई और खास बातें
बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को तलब किया था। कोर्ट की सिक्युरिटी बेहद टाइट रखी थी। इससे पहले, सोनिया और राहुल के कोर्ट पहुंचते ही वहां मौजूद कुछ वकीलों ने उनके समर्थन में नारे लगाए।
नेशनल हेराल्ड केस: जानिए, इस मामले से जुड़ी हर अहम बात
LIVE UPDATES
3: 30 pm: प्रियंका गांधी ने राहुल की जबकि एके एंटनी ने सोनिया की गांरटी ली। गुलाम नबी आजाद ने ऑस्कर फर्नांडीज, अजय माकन ने मोतीलाल वोरा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुमन दुबे की गारंटी ली।
Congress workers raise slogans in support of Sonia and Rahul Gandhi at party HQs #NationalHerald pic.twitter.com/quTOSkYW6n
— ANI (@ANI_news) December 19, 2015
It had to be their ,we’ve full failth in judiciary: Anand Sharma on bail being granted to Gandhis #NationalHerald pic.twitter.com/O3KMy5147D — ANI (@ANI_news) December 19, 2015
3: 20 pm: सैम पित्रोदा को मेडिकल कंडीशन के आधार पर पेशी से छूट मिली।
3: 15 pm: कोर्ट रूम से बाहर निकलते राहुल और सोनिया। साथ में मौजूद वकील
Rahul Gandhi and other Congress leaders leave from court #NationalHerald pic.twitter.com/4C8YAijMRd
— ANI (@ANI_news) December 19, 2015
3:00 pm: 50-50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड और पर्सनल सिक्युरिटी पर सोनिया-राहुल को मिली बेल 2:57 pm: कपिल सिब्बल ने कोर्ट में शुरू की बहस। सोनिया और राहुल के कोर्ट पहुंचने का वीडियो।
WATCH: Sonia Gandhi and Rahul Gandhi at Patiala House Court #NationalHerald https://t.co/zyickn5aCS — ANI (@ANI_news) December 19, 2015
2: 55 pm: सोनिया और राहुल के कोर्ट पहुंचते ही वहां मौजूद वकीलों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। (ANI)
2:50 pm: कोर्ट पहुंचे सोनिया और राहुल।
Sonia Gandhi and Rahul Gandhi enter Patiala House Court #NationalHerald pic.twitter.com/umJ3YhFygQ — ANI (@ANI_news) December 19, 2015
2: 45 pm: कोर्ट के लिए रवाना हुईं सोनिया।
Sonia Gandhi and Rahul Gandhi on their way to Patiala House Court #NationalHerald pic.twitter.com/itlAeLfxed — ANI (@ANI_news) December 19, 2015
2:30 pm: प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, कुमार शैलजा कोर्ट रूम पहुंचे ।
2:25 pm: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस देश की आत्मका राहुल और सोनिया के साथ हैं।
2:20 pm: सुब्रह्मण्यम स्वामी और उनकी पत्नी कोर्ट पहुंचे।
2:00 pm: सुबह्मण्यम स्वामी का काफिला पटियाला हाउस कोर्ट के लिए रवाना
1:45 pm: कोर्ट के बाहर मौजूद इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार ने यह फोटो ट्वीट की
Posters supporting Sonia and Rahul Gandhi pasted on the outer wall of the Patiala House court @IndianExpress pic.twitter.com/2QYBiBpe6s
— Naveed Iqbal (@NaveedIqbal) December 19, 2015