Jharkhand, Maharashtra Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है। राज्य में जेएमएम 34 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि उसके साथी दलों कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटें मिली हैं। बात अगर एनडीए की करें तो झारखंड में उसे सिर्फ 24 सीटें मिली हैं। एनडीए में बीजेपी को 21 और आजसू, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीट मिली है। इन दलों को अलावा झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा को भी एक सीट मिली है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब हुई है। राज्य में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि दूसरी तरफ महा विकास अघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को 16, एनसीपी शरद पवार को 10 और शिवसेना यूबीटी को 20 सीटें हासिल हुई हैं। राज्य में सपा भी दो सीटें जीतने में सफल रही है। इसके अलावा निर्दलीय और अन्य दलों को 10 सीटें मिली हैं।
UP BY Elections । Maharashtra Elections Result
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: यहां देखिए महाराष्ट्र – झारखंड चुनाव परिणाम LIVE
Maharashtra Elections Result LIVE: अजित के नेतृत्व वाली पार्टी की चुनावी जीत के बाद शरद पवार ने कहा ने कहा कि हर कोई जानता है कि एनसीपी की स्थापना किसने की।
Maharashtra Elections Result LIVE: NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने कहा, “हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा किया है, चाहे मेरी पार्टी हो, शिवसेना (UBT) हो या कांग्रेस, सभी ने सामूहिक प्रयास किए, लेकिन परिणाम हमारे प्रयासों के अनुरूप नहीं रहे, कहीं भी समन्वय की कमी नहीं थी…”
Jharkhand Elections Result LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “आज हमने महागठबंधन की ओर से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी के प्रभारी भी हमारे साथ रहे। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होगा।”
Jharkhand Elections Result LIVE: हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Jharkhand Elections Result LIVE: झारखंड के राज्यपाल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं।
Jharkhand Elections Result LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “…झारखंड में घुसपैठियों का मुद्दा निकट भविष्य में राज्य के लिए एक बड़ी समस्या बनने जा रहा है। मैं झारखंड सरकार से अनुरोध करता हूं कि घुसपैठियों को बाहर निकालें और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं। विपक्ष के तौर पर भाजपा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाती रहेगी।”
Maharashtra Jharkhand Elections Result LIVE: दीपक केसरकर ने कहा कि यह चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था और उसका अच्छा नतीजा आया। जिस तरह हम एकनाथ शिंदे से प्यार करते हैं, उसी तरह हम देवेंद्र फडणवीस से भी प्यार करते हैं। वे इसी तरह आगे बढ़ते रहें। मुझे उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह 25 नवंबर को होगा। यह स्टेडियम में होना चाहिए। हमारी विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी।
Maharashtra Jharkhand Elections Result LIVE: महाराष्ट्र में महा-विजय के बाद देवेंद्र फडणवीस से बीजेपी के कई नेताओं ने मुलाकात की है। बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश और महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
Jharkhand Elections Result LIVE: केसी त्यागी ने कहा कि झारखंड में एनडीए को आदिवासी और सुरक्षित क्षेत्रों में और अधिक काम करने की जरूरत है। लोगों को केंद्र की योजनाओं का फायदा मिला लेकिन राज्य सरकार ने भी कई योजनाएं लागू की हुई थीं।
Maharashtra Elections Result LIVE: कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह और महा विकास आघाडी (एमवीए) के अन्य सहयोगी दल इन चुनावों में अपनी ‘‘चौंकाने वाली’’ हार के कारणों का पता लगाने के लिए मिलकर आत्मचिंतन करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे ‘‘चौंकाने वाले’’ और ‘‘अविश्वसनीय’’ हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमें समझ में नहीं आ रहा कि क्या हुआ। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हार नहीं है, बल्कि पूरे महा विकास आघाडी की हार है। पहले हमें यह स्पष्ट रूप से समझ लेने दीजिए कि हुआ क्या है।’’
Maharashtra Elections Result LIVE: संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को शॉकिंग बताया है। ऐसे नतीजों की उम्मीद किसी को नहीं थी। मोदी-अमित शाह को वोट क्यों देगा? यहां से वे गुजरात उद्योग ले गए, उन्हें कोई वोट देगा। संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के लिए पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
VIDEO | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61) said that former Chief Justice of India, DY Chandrachud is resposnible for the outocome of Maharashtra Assembly election 2024.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
"The results of the Maharashtra Assembly election are shocking and unexpected. No one anticipated… pic.twitter.com/pPAe0vCJH5
Jharkhand Chunav Result LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि झारखंड में दो दिन बाद 26 नवंबर को हेमंत सोरेन एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
Jharkhand Chunav Result LIVE: भाजपा नेता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा- कल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस पर भी यही बात कही। यह नारा पूरे देश के लिए संदेश बन गया। महाराष्ट्र ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है जो इस देश को बांटना चाहती है… हेमंत सोरेन की जीत से राज्य में घुसपैठ की समस्या नहीं बदलेगी।
Jharkhand Chunav Result LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, “…आज उन लोगों को जवाब मिल गया है जो कांग्रेस को लेकर अफवाह फैला रहे थे। ये सम्मानजनक जनादेश है, हालांकि हमारी अपेक्षाएं इससे कहीं ज़्यादा थीं…मुझे नहीं लगता कि जो आंकड़ा हमें मिला है वो कम है क्योंकि बीजेपी की लड़ाई सिर्फ़ कांग्रेस से थी, इसके अलावा कई और तत्व थे जो कांग्रेस से लड़ रहे थे…आज 12 बजे गठबंधन के विधायकों की बैठक है और वहीं से सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।”
Jharkhand Chunav Result LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार के चार प्रमुख मंत्रियों को शनिवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव में जो मंत्री हारे हैं उनमें कई विवाद खड़े करने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल हैं। अन्य दो मंत्रियों में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी शामिल हैं।
Jharkhand Chunav Result LIVE: जेएमएम के मनोज पांडे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने कल्पना सोरेन के आंसुओं का बदला ले लिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को बेवजह जेल भेजा गया, लोगों ने इसका हिसाब चुकता कर लिया है।
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बोझ बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बोझ की तरह है, जो इसे टच करता है खत्म हो जाता है। इसीलिए कांग्रेस जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड में बोझ की तरह है। कांग्रेस के ही साथी उस पर ताना कसते हैं और कोसते हैं कि तुमसे नहीं हो पाएगा, तुम परजीवी पार्टी हो।
Maharashtra Elections Result LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें नासिक जिले के सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे। भाजपा और राकांपा ने छह-छह सीटे जीतीं, शिवसेना दो और एआईएमआईएम एक सीट पर विजयी हासिल की। भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल आहेर ने चांदवाड़ से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के मौजूदा विधायक दिलीप बोरसे ने बगलान से जीत हासिल की। राहुल ढिकले ने नासिक पूर्व से, भाजपा की देवयानी फरांदे ने नासिक मध्य से और सीमा हिरय ने नासिक पश्चिम से जीत हासिल की।
Mahrashtra Elections Result LIVE: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है। शिंदे गुट ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं और यूबीटी 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई।
Mahrashtra Elections Result LIVE:
मालेगांव सेंट्रल- अब्दुल खालिक – 162
नाना पटोली- सकोली – 208
बेलापुर- मंदा म्हात्रे- 377
बुलढाणा – संजय गायकवाड़ – 841
कर्जत-जामखेड – रोहित पवार – 1,243
दिलीप वाल्से पाटिल – अंबेगांव – 1,523
तानाजी सावंत – परंदा – 1,509
अतुल सावे – औरंगाबाद पूर्व – 2,161
Mahrashtra Elections Result LIVE: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने हराया। शरद पवार के पोते एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार ने हरा दिया। नासिक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल शिवसेना उम्मीदवार से हार गए। वह राकांपा छोड़कर नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
Mahrashtra Elections Result LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया। राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है।
Jharkhand Chunav Parinam LIVE: झारखंड चुनाव में जीतने और हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार इस प्रकार हैं…
हेमंत सोरेन – हेमंत सोरेन ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हरा दिया।
कल्पना सोरेन – कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर भाजपा की मुनिया देवी को 17,142 मतों से हराया।
चंपई सोरेन – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरायकेला सीट पर भाजपा के टिकट पर 20,447 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एकमात्र सीट है जिस पर भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।
निसात आलम -झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निसात आलम ने पाकुड़ सीट पर सर्वाधिक 86,029 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार
सुदेश महतो – आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली सीट पर झामुमो के उम्मीदवार अमित कुमार से 23,867 वोट से हार गए। उनकी पार्टी ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल एक सीट जीत पाई, वह भी 231 वोट के मामूली अंतर से।
अमर बाउरी– बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी तीसरे स्थान पर रहे। झामुमो के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने जेएलकेएम के अर्जुन रजवार को हराकर 33,733 वोट के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की।
बन्ना गुप्ता – कांग्रेस नेता और निवर्तमान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम सीट पर वरिष्ठ नेता सरयू राय से 7,863 मतों से हार गए। राय ने यह चुनाव जदयू के टिकट पर लड़ा था।
बिरंची नारायण – पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे बिरंची नारायण बोकारो सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह से 7,207 मतों से हार गए। वह दो बार विधायक रहे और इस चुनाव में उन्होंने विकास के मुद्दे पर प्रचार किया।
Mahrashtra Elections Result LIVE: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं। इस जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी और लोगों के लिए उनकी क्रांतिकारी योजनाओं को जाता है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का विश्वास जीता और इसीलिए उन्होंने हमें वोट दिया।
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम अपने राज्य को ‘अबुआ राज’ (स्वशासन) के साथ ‘स्वर्णिम झारखंड’ में बदल देंगे।
Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है। महाराष्ट्र छठा राज्य है, जहां भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत हुई है…
Jharkhand Maharashtra Chunav Result LIVE: हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे- गुलाम अहमद मीर
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने X पर पोस्ट कर कहा कि बाज की असली उड़ान बाकी है…उनके इस पोस्ट को उनकी तरफ से सीएम पद पर दावेदारी जताने वाला माना जा रहा है।
Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को ठाणे में कोपरी-पचपाखडी विधानसभा सीट से 1.2 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की। शिंदे की पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई से सटे अपने गृह क्षेत्र ठाणे में काफी प्रभाव रखने वाले शिंदे को 1,59,060 वोट मिले, जो कुल पड़े वोट का 78.4 प्रतिशत है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दिघे को 38,343 वोट मिले।
Maharashtra Election Result LIVE: पंकजा मुंडे ने कहा कि यह महायुति की बहुत बड़ी जीत है…प्रतिक्रिया हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक थी…हम बहुत खुश हैं क्योंकि जनता ने फर्जी आख्यानों को खारिज कर दिया है और विकास की राजनीति को स्वीकार किया है
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र – झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में एनडीए तो वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है।