हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। टी20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की हिरासत पर पार्टी आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली के एक होटल में अवैध रूप से छापेमारी के आरोप में एचएचओ समेत चार अधिकार अरेस्ट किए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ पर कई स्थानों पर सड़क धंसने और जलभराव की खबरों के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 1 जुलाई LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें

Live Updates

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें जनसत्ता.कॉम के साथ

21:05 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में किया दर्शन

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हौज खास इलाके में स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मोहन चरण माझी दिल्ली दौरे पर हैं।

21:03 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: हरिद्वार में गंगा में पानी का स्तर बढ़ा

उत्तराखंड में 27 जून को ही मानसून पहुंच गया और अब बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा नदी अपने उफान पर पहुंच गई और उसमें दर्जन भर गाड़ियां बह गई। प्रशासन ने अब तक आठ गाड़ियों को नदी से निकाला है। उत्तराखंड में 4 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

15:30 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: बहुत बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने दी है- संजय झा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है। इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा।”

15:28 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: हम विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे- केसी त्यागी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, “..उन्होंने (CM नीतीश कुमार) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा NDA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। हम विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।”

14:20 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: शराब नीति केस में केजरीवाल की कोर्ट में पेशी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: शराब नीति केस में केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है।

13:41 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: जेडीयू नेता संजय झा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: बिहार की सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी में मुख्य भूमिका निभाने वाले संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनको यह जिम्मेदारी दी गई। उनके नाम का ऐलान खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया। संजय झा कुछ दिन पूर्व ही पहली बार राज्य सभा से सांसद बने थे। इससे पहले वह नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहे हैं।

13:35 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा टला, टर्मिनल के बाहर कैनोपी गिरी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक हादसा टल गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर फर्श पर विशाल कैनोपी गिर गई। संयोग से वहां उस वक्त कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा पिक-ड्राप वाली जगह पर हुई। एक दिन पहले ही नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 की छत की शेड गिर गई थी। इसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी और पांच अन्य लोग घायल हो गये थे।

13:18 (IST) 29 Jun 2024
Delhi AAP Protest LIVE: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का विरोध-प्रदर्शन जारी

Delhi AAP Protest LIVE: दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

12:42 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: AAP पार्टी का देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर AAP का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हो चुका है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

11:57 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर जानिए क्या बोले चिराग पासवान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मुझे खुशी है मैं और मेरी पार्टी उनके(प्रधानमंत्री) भरोसे पर खरा उतरे हैं…हमारे तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सभी पांच सीटें जीते हैं… मैंने बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जिक्र किया है… यहां अगर प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे तो किसानों की आमदनी होगी, राज्य का राजस्व बढ़ेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे…आने वाले दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां अपराध को नियंत्रित किया जाए…”

11:46 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: अयोध्या में रामपथ के ढहने और जलभराव पर CM योगी का कड़ा एक्शन, छह सीनियर ऑफिसर निलंबित

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ पर कई स्थानों पर सड़क धंसने और जलभराव की खबरों के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के ध्रुव अग्रवाल (executive engineer), अनुज देशवाल (assistant engineer) और प्रभात पांडे (junior engineer) और जल निगम के आनंद कुमार दुबे (executive engineer), राजेंद्र कुमार यादव (assistant engineer) और मोहम्मद शाहिद (junior engineer) शामिल हैं।

11:46 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: कोटा वालों को नौकरी नहीं मिलने से बढ़ रहा ग़ुस्सा- अनुप्रिया पटेल की योगी अदित्यनाथ को चिट्ठी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि ओबीसी और एससी-एसटी वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों ने उनसे बार-बार यह शिकायत की है कि राज्य सरकार के द्वारा कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में केवल इंटरव्यू के द्वारा ही भर्ती की जाती है और उन्हें कई बार ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ घोषित कर दिया जाता है।

11:45 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: सोनाक्षी की शादी के 5 दिन बाद शत्रुघन सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 29 जून LIVE: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में जहीर इकबाल से शादी की। अब शादी के 5 दिन के बाद ही एक्ट्रेस के पिता और एक्टर शत्रुघन सिन्हा की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

11:44 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: Delhi Rain: 6 की मौत, बिजली कटौती और जलापूर्ति बाधित से आम आदमी परेशान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कई इलाकों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जो बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।

11:43 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसा, नदी की बाढ़ में 5 जवानों के डूबने की आशंका

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से हादसा हो गया। इसमें सेना के 5 जवानों की जान जाने की आशंका है। यह जानकारी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी

11:34 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: NEET धांधली 5वीं गिरफ्तरी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: NEET धांधली में 5वीं गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई ने एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

10:24 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: सोनिया गांधी ने अपने लेख में पीएम मोदी पर साधा निशाना

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: सोनिया गांधी ने अपने लेख में लिखा, ‘4 जून, 2024 को हमारे देश के मतदाताओं ने स्पष्ट और जोरदार ढंग से अपना फैसला सुनाया। यह एक ऐसे प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का संकेत था, जिसने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को दैवीय दर्जा दे दिया था। इस फैसले ने न केवल ऐसे दिखावों को नकार दिया, बल्कि यह विभाजनकारी, कलह और घृणा की राजनीति को भी स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया, श्री नरेंद्र मोदी की शासन शैली और सार दोनों को नकार दिया।’

10:19 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: आज दिल्ली में JDU कार्यकारिणी की बैठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: दिल्ली में आज जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि संजय झा की जिम्मेदारी बढ़ सकती है।

09:43 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: तीन मजदूरों में दो के शव बरामद

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: वसंत विहार में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे मजदूर का शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा निकाला जा रहा है। अभी तक तीन मजदूरों में से दो के शव बरामद हो चुके हैं। तीसरे मजदूर की तलाश और बचाव अभियान जारी है।

09:42 (IST) 29 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: T20 विश्व कप में भारत-अफ्रीका का मुकाबला आज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है। आज (29 जून) फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।

23:23 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: पीएम मोदी ने राज्य मंत्रियों से की मुलाकात

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मंत्रिपरिषद में पहली बार राज्य मंत्री बने लोगों से मुलाकात की। उनके अनुभव और अंतर्दृष्टि को सुना, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी अपनी मंत्रिपरिषद यात्रा शुरू की है। जमीनी स्तर पर शासन को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की।”

22:36 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: प्रियंका गांधी के बयान पर उमा भारती का पलटवार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि प्रियंका गांधी के खानदान ने जब राज किया था तो आपातकाल लगने से पूरा देश गिर गया था, लोकतंत्र की संस्थाएं बंद हो गई थी लाखों लोग को जेल में डाल दिया गया था, हजारों लोग जेल में मर गए थे। इसलिए उन लोगों को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।

21:55 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: हेमंत सोरेन के आवास पर हुई बैठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। भूमि घोटाला मामले में आज उन्हें बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा किया गया।

21:11 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: सेंगोल राजशाही का प्रतीक नहीं

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: सेंगोल राजशाही का प्रतीक नहीं बल्कि न्याय का प्रतीक है। सेंगोल को रणनीतिक रूप से स्पीकर की कुर्सी के पीछे रखा गया है ताकि उन्हें संसद में सभी दलों के प्रति न्यायपूर्ण व्यवहार करने की याद दिलाई जा सके। सेंगोल को हटाना अन्याय करने के बराबर है। यह कहना अमरेन्द्रन वुम्मिडी का है।

20:28 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: बजट महाराष्ट्र के सभी लोगों के लिए है- उदय सामंत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: राज्य बजट घोषणाओं पर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और महाराष्ट्र के सभी लोगों के लिए है। जैसे पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने हैं, वैसे ही महायुति गठबंधन 4 महीने बाद फिर से सरकार बनाएगा।

19:10 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: दिल्ली के होटल ताज की अनकही सामने आएगी- टीएमसी नेता कुणाल घोष

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि मैं राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को सम्मानपूर्वक सूचित करना चाहूंगा कि यदि सोमवार दोपहर 3 बजे तक हमारे दोनों तृणमूल कांग्रेस विधायकों को शपथ नहीं दिलाई गई, तो मंगलवार से दिल्ली के होटल ताज पैलेस की अनकही कहानी सामने आएगी।

19:01 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: महाराष्ट्र का बजट केवल जुमलेबाजी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: राज्य बजट घोषणाओं पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह एक ‘जुमलेबाज’ बजट है। इस बजट ने महाराष्ट्र के लोगों को निराश किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ‘गारंटी’ की नकल करने की कोशिश की। लेकिन, उसमें भी उन्होंने अपना कमीशन लेने की कोशिश की।

18:44 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: हम चाहते थे नीट पेपर लीक की घटनाओं पर चर्चा हो- जयराम रमेश

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के राज्यसभा में वेल में जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज इतने वरिष्ठ नेता को बोलने नहीं दिया गया। हम चाहते थे कि पहले पेपर लीक और NEET की घटनाओं पर चर्चा हो। वह चर्चा की मांग के लिए हाथ उठाते रहे लेकिन उनकी कोशिशों को नजरअंदाज कर दिया गया और अंत में खड़गे को सदन के वेल में आना पड़ा। आज कहा जा रहा है कि इससे पहले कभी कोई विपक्ष का नेता वेल में नहीं आया।

18:07 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: ओडिशा के सीएम लोकसभा स्पीकर से मिले

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा के साथ आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

17:08 (IST) 28 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: मिंटो रोड पर जलभराव से राहत का काम जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 जून LIVE: भारी बारिश के चलते मिंटो रोड पर हुए जलभराव से राहत का काम जारी है। पानी को पंप की मदद से निकाला जा रहा है। उप महापौर आले मोहम्मद ने कहा कि कुछ ही घंटों में पानी को निकाल दिया गया है। पहले यहां बारिश के बाद 2 दिन तक पानी नहीं निकल पाया था। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर बारिश के लिए तैयार है।