प्रधानमंत्री मोदी घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे जहां पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनका स्वागत किया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी उस देश में गए हैं, जहां 50 सालों में कोई प्रधानमंत्री नहीं गया।
पीएम मोदी की 2 दिवसीय त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “उन्होंने एक सूची बनाई कि कौन से प्रधानमंत्री किस देश में गए और कौन से नहीं गए और फिर उस सूची को लागू करने निकल पड़े। पिछले 11 सालों से ‘मास्टर स्ट्रोक’ की खबरें आ रही हैं। पीएम मोदी उस देश में गए हैं, जहां 50 सालों में कोई प्रधानमंत्री नहीं गया।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “वहां जाने के बाद एक और खबर आई, उन्हें बहुत बड़ा सम्मान मिला। असल में देश को सम्मान मिलता है और वो भी इसलिए क्योंकि पिछले 70-75 सालों में हमारे देश ने सभी के साथ अपने रिश्ते बेहतर किए हैं। इसी प्रगति की वजह से आज पीएम मोदी को सम्मान मिल रहा है इसलिए सभी को ये समझना चाहिए कि पीएम मोदी देश नहीं हैं।”
Trinidad & Tobago में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
वहीं, दूसरी ओर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एआई, सेमीकंडक्टर और ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ संबंधी इसके मिशन विकास के नए इंजन बन रहे हैं। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नये भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो में रह रहे भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने अपनी धरती छोड़ दी लेकिन अपनी आत्मा नहीं छोड़ी।
प्रधानमंत्री पांच देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में दो दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। यह 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित 4,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कौन हैं त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर?