कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम विवादित हथियार डीलर संजय भंडारी के साथ जुड़ा है। न्यूज चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार संजय भंडारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापों में भंडारी और वाड्रा का लिंक सामने आया है। साथ ही लंदन की एक प्रोपर्टी में उनका नाम है। ये रिपोर्ट कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजी गई ई-मेल पर आधारित है। हालांकि चैनल ने कहा कि वह र्इमेल्स की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने एनफोर्समेंट एजेंसियों ने भंडारी के 18 ठिकानों पर छापा मारा था। कर अधिकारियों और एनफोर्समेंट विभाग द्वारा इन छापों के बाद दो जांच रिपोर्ट तैयार की गईं। इनके अनुसार कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने कई ईमेल भेजे जिसमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें हैं। 12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित इस घर को करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। ऐसा आरोप है, यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया।
एनडीटीवी को रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा है कि वाड्रा किसी भी प्रकार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उल्लेख की गई संपत्ति 12, एल्लरटन हाउस, ब्रायनस्टन स्क्वायर, लंदन से जुड़े हुए नहीं है। यह भी कहा है कि वाड्रा और उनके सहयोगी संजय भंडारी से किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन से जुड़े नहीं है। वे यह भी नहीं जानते हैं कि संजय भंडारी किसी भी प्रकार की रक्षा डील से जुड़े हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा का बचाव किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, ”हमें वाड्रा की ओर से मेल मिला है जिसमें कहा गया है यह आरोप सही नहीं है। उन्हें ईडी या आईटी किसी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। य ह रिपोर्ट गलत सूचना पर आधारित है।”