Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के एक सब इंस्पेक्टर के लिए सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जाल बिछाया था। हालांकि, वह एजेंसी को चकमा देकर भाग निकला। जम्मू-जिले के एसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीबीआई ने जाल बिछाया था, लेकिन सब इंस्पेक्टर मोहम्मद बशीर मलिक भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा, सीबीआई ही नहीं बल्कि हम भी उसकी तलाश कर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पूरे मामले पर गौर किया जाए तो सब इंस्पेक्टर मलिक ने घराना पंचायत के पूर्व सरपंच गुरदयाल सिंह को पूजा देवी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट में उसके शरीर में किसी भी तरह की चोट या जहर के निशान से नहीं थे। सिंह के रिश्तेदारों ने मलिक पर पैसे ऐंठने के लिए उसे फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

पुलिस के मुताबिक, मलिक को एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद मार्च में अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने बताया कि उन पर बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज था। 15 दिन पुलिस हिरासत में और दो दिन न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और उन्हें जम्मू में जिला पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया और फिर आरएस पुरा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया।

जम्मू-कश्मीर में शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर भड़के मीरवाइज

मलिक को बनाया जांच अधिकारी

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को यह भी बताया कि 28 अप्रैल को पूजा देवी की हालत बिगड़ने पर उनके पति कुलवीर सिंह गुरदयाल सिंह की कार में उन्हें आरएस पुरा अस्पताल ले गए थे। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। गुरदयाल सिंह के साले गुरमीत सिंह ने बताया कि सिंह पूजा के पति के चचेरे भाई हैं और उन्हें उनकी सास ने बुलाया था। पूजा देवी के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने उसके ससुराल वालों पर उसे जहर देने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सब इंस्पेक्टर मलिक को जांच अधिकारी बनाया।

सिंह के परिवार से पैसे मांगना शुरू किया

कुछ दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा एनालाइसिस में पूजा देवी की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात से इनकार किया गया, लेकिन गुरमीत सिंह ने कहा कि इसके बाद मलिक ने मृतका के ससुराल वालों और गुरदयाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गुरमीत सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले पूजा के पिता ने गुरदयाल सिंह को आरएस पुरा में अपने दोस्त के घर पर समझौता करने के लिए बुलाया और मलिक ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें बहुत ही ज्यादा हैरानी हुई। गुरमीत ने आरोप लगाया कि मलिक ने मामले से उनका नाम हटाने के लिए उनके परिवार से पैसे मांगना शुरू कर दिया।

सीबीआई ने बिछाया जाल

इसके बाद परिवार ने सीबीआई अधिकारियों से कॉन्टैक्ट किया। टीम ने शुरुआती जांच के बाद मलिक को पकड़ने के लिए जाल बिछाने का फैसला लिया। गुरमीत ने कहा कि प्लानिंग के हिसाब से उसने गुरुवार शाम को पहली किस्त के तौर पर मलिक को 50000 रुपये कैश दिए। इतना ही नहीं उसने दावा किया कि जब सीबीआई अधिकारी पुलिस स्टेशन के अंदर पहुंचे तो अचानक लाइट चली गई और मलिक पैसे के साथ गायब हो गया। DM अतहर आमिर खान ने किया अमरनाथ यात्रियों का स्वागत