LIC Jeevan Tarun: यूं तो एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो कि हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इन पॉलिसी में निवेश करने पर एलआईसी ग्राहकों को कई फायदें दिए जाते हैं। आज हम आपको जीवन तरुण पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं। यह पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड प्लान है अर्थात इसका शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक विथ प्रोफिट प्लान है इसका मतलब है कि एलआईसी अपने मुनाफे को पॉलिसीधार के साथ शेयर करेगी। यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है जिसमें पॉलिसी पीरियड से पांच वर्ष कम तक पॉलिस पेमेंट का भुगतान करना होता है।
यह एक मनी बैक प्लान है जिसमें सम एश्योर्ड का कुछ हिस्सा बच्चे के 20 वर्ष पूरे होने से लेकर 24 वर्ष की आयु तक मिलता है। इसके अलावा आपको कई अन्य फायदे भी दिए जाएंगे। इस पॉलिसी में अगर आप 130 रुपये रोजाना निवेश करेंगे तो आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे। अगर कोई अपने दुधमुंहे बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो उसे कई फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं इस प्लान में कितना प्रीमियम भरना पड़ेगा और कब-कब भरना होगा।
उम्र : 1
टर्म : 24
पीपीटी: 19
सम एश्योर्ड : 1000000 रुपये
डेथ एस.ए : 1250000 रुपये
4.5% टैक्स के साथ पहले साल का प्रीमियम:
वार्षिक : 48377 (46294 + 2083)
अर्धवार्षिक: 24452 (23399 + 1053)
त्रैमासिक : 12357 (11825 + 532)
मासिक: 4119 (3942 + 177)
पहले साल का प्रीमियम भरने के बाद 2.25 प्रतिशत टैक्स:
वार्षिक: 47336 (46294 + 1042)
अर्धवार्षिक: 23925 (23399 + 526)
त्रैमासिक: 12091 (11825 + 266)
मासिक: 4031 (3942 + 89)
प्रतिद: 129
मनी बैक:
20वें से 24वें (कुल 5 साल) : 150000
बोनस: 1152000
एफएबी: 350000
25वें साल यानि मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न (25 % एसए + बोनस + एफएबी): 1752000
कुल अनुमानित रिटर्न: 2502000
कुल अनुमानित भुगतान प्रीमियम: 837520 रुपए
बोनस: 1152000 रुपए
एफएबी: 350000 रुपए
मैच्योरिटी के समय यानि 25वें वर्ष (100 % एसए + बोनस + एफएबी) पर अनुमानित रिटर्न: 2502000 रुपये
कुल अनुमानित रिटर्न: 2502000 रुपये
एक उदाहरण से समझते हैं कि पॉलिसी के 25 साल पूरे हो जाने यानि की मेच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक को 25 लाख रुपए कैसे मिलेंगे। मान लीजिए कोई पॉलिसीधारक एक साल की उम्र में इस प्लान को लेता है। रोजाना 130 रुपये प्रति दिन की प्रीमियम भरने पर उसे 100 % एसए + बोनस + एफएबी के साथ कुल 2502000 का रिटर्न मिलेगा। इस दौरान पॉलिसीधारक ने कुल 837520 रुपये का प्रीमियम भुगतान किया। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि 20 साल होती है।