LIC Jeevan Arogya policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखकर कई बीमा पॉलिसी लॉन्च की है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। एलआईसी में निवेश करने से ग्राहकों को कई तरह के फायदे होते हैं जैसे कि अचानक कोई बीमारी होने पर इलाज के लिए पैसे की समस्या नहीं होती है या किसी आपात स्थिति में परिवार को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। एलआईसी पॉलिसी में निवेश करने पर ग्राहकों को किसी तरह के वित्तीय नुकसान की आशंका नहीं रहती क्योंकि यह इंश्योरेंस के क्षेत्र में एक भरोसेमंद कंपनी है।
एलआईसी की जीवन आरोग्य एक ऐसी ही पॉलिसी है। इसके तहत ग्राहक महज 2000 रुपये में कई फायदे प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लान खास कर बीमारियों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। स्वास्थ्य आज हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता है। आज के दौर में इलाज के खर्च में बेहताशा वृद्धि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यदि परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है तो लोगों को कर्ज लेने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में इस प्लान को लेने के बाद लोग इन चिंताओं से मुक्त रह सकते हैं।
एलआईसी जीवन आरोग्य प्लान के तहत आपको ये सुविधाएं मिलती है:
– अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी की स्थिति में अधिक से अधिक आर्थिक सुरक्षा।
– प्रत्येक साल हेल्थ कवर बढ़ता जाता है।
– वास्तविक चिकित्सा लागत के बावजूद एकमुश्त लाभ
– नो क्लेम बेनिफिट
– फ्लेक्सिबल बेनिफिट चुनने का विकल्प
– फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट विकल्प
इस योजना के तहत आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि पहले साल में आपको शुरुआती डेली बेनिफिट कितना मिले जैसे कि 1000 प्रतिदिन, 2000 प्रतिदिन, 3000 प्रतिदिन या 4000 प्रतिदिन। यदि आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो यह रकम दी जाएगी। सर्जरी की स्थिति में यह रकम शुरुआती डेली बेनिफिट से 100 गुना ज्यादा होगी, जैसे कि एक लाख, दो लाख, तीन लाख या चार लाख। आपकी प्रीमियम की राशि आपके उम्र, लिंग और हेल्थ कवर ऑप्शन पर निर्भर करेगी। जैसे की पुरुषों के मामले में डेली बेनिफिट 1000 रुपये लेने के लिए 20 साल वालों के लिए प्रीमियम राशि 1922 रुपये, 30 साल वालों के लिए 2242 रुपये, 40 साल वालों के लिए 2799 रुपये और 50 साल वालों के लिए 3768 रुपये होगी।

