भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्केट में एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जो आपको मनी बैक के साथ 100 प्रतिशत की मैच्योरिटी दी जाती है। एलआईसी ने इस प्लान को धन रेखा नाम से लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है कि अब आपको 125 फीसद का सम एस्योर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें दो तरह का प्रीमियम जमा का ऑप्शन दिया जाता है। आप इसमें सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प है। यह मनी बैक शेयर मार्केट से लिंक नहीं है, इस कारण रिस्क भी कम है।
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी
LIC धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) 13 दिसंबर 2021 के दिन लॉन्च कर दिया गया है। इसका प्लान नंबर 863 होगा। यह प्लान आज के लिए लाभदायक हो सकती है, क्योंकि ऐसा प्लान अभी तक एलआईसी द्वारा नहीं दी जा रही थी। LIC धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक प्लान है, जो एक नॉन लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी है और इसमें मनी बैक के अलावा अन्त में गॉरन्टीड एडीशन बोनस भी दिया जाता है। इसमें बीमा की राशि 2 लाख न्यूनतम दी जाती है और अधिकत आप कितना भी ले सकते हैं।
पॉलिसी का टर्म
LIC धन रेखा पॉलिसी आपको तीन अलग-अलग टर्म के साथ लाया गया है। यह 20 वर्ष, 30 वर्ष व 40 वर्ष टर्म के साथ लाया गया है। इसी में से ही आप कोई एक टर्म का चुनाव कर सकते हैं। इसी के तहत आपको प्रीमियम का भुगतान भी करना होता है। यदि आप 20 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 10 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा। 30 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम भरना पड़ेगा और अगर आप 40 साल का टर्म लेते हैं तो आपको 20 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा आप सिंगल प्रीमियम का भुगतान कर भी प्रीमियम दे सकते हैं। महिलाओं को विशेष दरों पर प्रीमियम देना होता है।
कब और कैसे मिलता है मनी बैक
20 वर्ष के टर्म पर आपको 2 बार मनी बैक मिलेगा और यह बीमा धन का 10 प्रतिशत होगा, जो 20 वर्ष के टर्म में 10 वर्ष और 15 वर्ष पूर्ण करने के बाद मनी बैक देता है। यह मनी आपके बीमाधन का 20 प्रतिशत होगा। इसी तरह 30 वर्ष टर्म पर आपको 3 बार मनी बैक मिलेगा जो कि, बीमाधन का 15 प्रतिशत होगा, जो कि 15, 20 और 25 वर्ष पर दिया जाएगा। इसके अलवा 40 वर्ष टर्म पर आपको 4 बार मनी बैक मिलेगा जो कि 20 वर्ष, 25 वर्ष, 30 वर्ष और 35 वर्ष की समाप्ति पर दिया जाएगा।
मैच्योरिटी व मृत्यु लाभ
अगर किसी की टर्म के अंदर ही मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125% बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है। वहीं मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमाधारक को 100 फीसद मनी बैक के साथ दिया जाता है। इसमें मनी बैक को 100 फीसद की मैच्योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है।
कौन ले सकता है पॉलिसी
इस पॉलिसी के तहत 40 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 55 वर्ष ओर न्यूनतम आयु 90 दिन है। 30 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 45 वर्ष व न्यूनतम 2 वर्ष दी गई है। वहीं 20 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 35 वर्ष व न्यूनतम 3 वर्ष दी गई है। इसके अंतगर्त आने वाला कोई भी भारतीय व्यक्ति पॉलिसी ले सकता है।