Narendra Modi Chenab Railway Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे और यहां उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने अंजी नदी पर भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल अंजी पुल का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर कटरा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दिलचस्प बात कही। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आप जब पहली बार पीएम बने थे। आपने यहां माता की कृपा से कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, उसके बाद लगातार तीन बार इलेक्शन जीत कर आप पीएम बने रहे। आपके साथ उस समय हमारे LG मनोज सिन्हा साहब MoS रेलवे की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मनोज सिन्हा साहब का अगर देखें तो माता की कृपा से प्रमोशन हुआ, मेरी अगर आप मानें तो थोड़ा सा डिमोशन हुआ… मैं रियासत का सीएम था, अब यूटी का सीएम हूं… मैं मानकर चल रहा हूं कि इसको दुरुस्त होने में अब ज्यादा देर नहीं लगेगी और आपके हाथों ही जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा मिलेगा।”
बताना होगा कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था और इसे दो भागों में बांट दिया था। उमर अब्दुल्ला लगातार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कटरा में क्या कहा, जानिए बड़ी बातें?
कश्मीर को बाकी मुल्क के साथ जोड़ा…
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पीएम साहब, इस रेल के ख्वाब बहुत लोगों ने देखे… अंग्रेजों ने भी ये सपना देखा था लेकिन वो पूरा कर नहीं पाए, उनका सपना था कि वो झेलम के किनारे रेल लाकर पूरे देश से कश्मीर को जोड़ें लेकिन जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आपके हाथों पूरा हुआ और कश्मीर की वादी को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
PM मोदी की तारीफ में उमर अब्दुल्ला बोले- जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ
पूर्व पीएम वाजपेयी का किया जिक्र
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “इस अवसर पर, अगर मैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र न करूं और उनका शुक्रिया अदा न करूं तो यह एक गलती होगी… मैं 8वीं में पढ़ता था जब इस परियोजना की नींव रखी गई थी। अब मैं 55 साल का हूं और आखिरकार इसका उद्घाटन हो गया है। यह तभी संभव हो सका जब अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व की परियोजना’ का दर्जा दिया और इसका बजट बढ़ाया। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को हर तरह से बहुत फायदा होगा।”
सीएम ने कहा, “ऐसी ही कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं, चाहे वह जम्मू रिंग रोड हो, श्रीनगर रिंग रोड हो, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे हो, जम्मू-श्रीनगर फोर लेन हाईवे हो, जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों का विस्तार हो, और रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो। हम विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू और कश्मीर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों की ओर से प्रधानमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
यह भी पढ़ें- ‘भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सच सामने लाएं PM मोदी…’