Pahalgam Attack: जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने स्थानीय टट्टू चालक सैयद आदिल हुसैन शाह की पत्नी को शनिवार को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया। आदिल शाह 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सैयद आदिल हुसैन शाह की पत्नी गुलनाज अख्तर को अनंतनाग जिले के पहलगाम के हापतनार इलाके में उनके घर पर नियुक्ति पत्र सौंपा। आदिल शाह के परिवार के सदस्यों और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि अख्तर को सरकारी नौकरी देना उनके पति की वीरता के प्रति प्रशासन की कृतज्ञता का प्रतीक है।

मनोज सिन्हा ने कहा कि गुलनाज अख्तर को अनंतनाग में मत्स्य पालन विभाग में स्थायी नौकरी दी गई है। यह प्रशासन की ओर से आभार का प्रतीक है। हमने परिवार और गांव के लोगों से बात की है, जो क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहते हैं। हम आने वाले दिनों में इसका ध्यान रखेंगे।

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार टट्टू चालक आदिल शाह द्वारा दिखाई गई बहादुरी के लिए उसके परिवार को पहले ही वित्तीय सहायता प्रदान कर चुकी है।

सिन्हा ने एक्स पर लिखा, ‘अनंतनाग में शहीद सैयद आदिल हुसैन के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उनकी पत्नी गुलनाज अख्तर को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिल की बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है।’

‘जनादेश को कुचलने नहीं देंगे, लड़ने के लिए तैयार हैं…’, LG मनोज सिन्हा पर हमलावर हुई उमर सरकार

परिवार को ठोस उपाय और निरंतर सहायता का आश्वासन देते हुए सिन्हा ने कहा कि मृतक आदिल की पत्नी को सरकारी नौकरी देना हमारी गहरी कृतज्ञता का प्रतीक है। मैंने उनके परिवार के सदस्यों को ठोस उपाय और निरंतर सहायता का आश्वासन दिया है ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में आदिल शाह सहित 26 लोग मारे गए थे। सीमा पार से जुड़े इस भीषण हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पहलगाम हमले में पति को मारने के आतंकियों ने पत्नी से कहा था कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो। पढ़ें…पूरी खबर।