सोशल मीडिया के आने के बाद से वीडियो बनाने के कार्य में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। आज जिसके पास स्मार्टफोन है, वह वीडियो भी बना सकता है और उसे संपादित कर सोशल मीडिया पर डाल भी सकता है। वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी कर रहे हैं। ऐसे में अच्छे वीडियो संपादकों की मांंग में तेजी से वृद्धि हुई है। वीडियो संपादन सीखना भी अब बहुत आसान हो गया है। अगर कोई चाहे तो यूट्यूब से ही वीडियो का संपादन करना सीख सकता है और अपने घर से ही कमाई भी शुरू कर सकता है।
अब आप के दिमाग में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि वीडियो संपादन क्या होता है? इस सवाल का जवाब इस प्रकार हो सकता है कि वीडियो संपादन के काम में किसी वीडियो के सारे दृश्यों और आवाज को संपादित करके प्रभावी और आकर्षक बना दिया जाता है। किसी वीडियो को रिकार्ड करने में आपके भले ही कुछ घंटे लगे हों। लेकिन वीडियो संपादन से उस वीडियो में सबसे आवश्यक और अर्थपूर्ण वीडियो दृश्यों और आवाज को ही शामिल किया जाता है।
वर्तमान में वीडियो संपादन को सीखने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को किसी संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप आनलाइन ही इस कार्य का बेहतर तरीके से सीख सकते हैं और अभ्यास के जरिए उसमें पारंगत भी हो सकते हैं। यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टग्राम के लिए छोटे-छोटे वीडियो बनाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन और एक लैपटाप की ही आवश्यकता होगी।
इसी के माध्यम से आप यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टग्राम के लिए वीडियो बना सकते हो। वर्तमान में वीडियो संपादन के लिए कई मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ ऐप मुफ्त हैं जबकि कुछ ऐप के लिए आपको थोड़े बहुत पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। एक बार वीडियो संपादन सीख जाने के बाद इन मोबाइल ऐप के माध्यम से आप आसानी से वीडियो संपादन कर पाएंगे। इसके बाद आपको अपने संपर्कों के जरिए काम लेना है और उसे करते जाना है। इस काम को करने के लिए आपको किसी दफ्तर की भी जरूरत नहीं है। इस काम में पैसा भी अच्छा मिलता है।