कोरोन वायरस के प्रकोप के चलते कोर्ट की प्रोसिडिंग्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद ली जा रही है। ऐसे में कई रोचक किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक सुनवाई के दौरान जब मुख्य न्यायाधीश ने वकील को चटक रंग की टाई पहनने को लेकर फटकार लगा दी।
वर्चुअल कोर्ट में जब वकील ने एंट्री ली तो उसने नीले रंग की चेक टाइ पहन रखी थी। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने पूछा ये किस किस्म की टाई पहन रखी है आपने, क्या आप डिनर पार्टी में आए हैं। इस पर वकील ने कहा, सॉरी माई लॉर्ड मैं भविष्य में इस तरह की टाई पहनकर कोर्ट में नहीं आऊंगा। इस पर न्यायाधीश ने कहां, हां बेहतर होगा आप भविष्य में इस पहनावे के साथ कोर्ट में ना आए।
Lawyer appears in a virtual court proceedings, wearing a blue chequered tie:#CJI: What kind of a tie are you wearing? Are you at a dinner party?
Lawyer: Sorry my lord..I won’t appear like this in future.#CJI: Yes..Don’t appear like this before any court in future.
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) July 10, 2020
इस मामले को लेकर ट्विटर पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @dakshinayana ने लिखा है, वाह, यह वर्चुअल कोर्ट रूम नहीं, वर्चुअ क्लासरूम है, जहां शरारती बच्चों को क्लास टीचर फटकार लगाते हैं। @Abhishek_Malh ने लिखा है, मुझे समझ नहीं आता वकील न्यायाधीशों के सामने यह दुर्व्यवहार क्यों करते हैं। यह वकीलों की तरफ से अनादरपूर्वक व्यवहार है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला आया था जब कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने वकील से अपना फोन म्यूट करने के लिए कहा था। दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज एक मामले में फैसला पढ़ रहे थे इस दौरान एक वकील के फोन पर बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। इस दौरान जज ने कहा कि आप अपना फोन म्यूट कर लीजिए बच्चे के रोने की आवाज से हमें डिसटर्ब हो रहा है और फैसला पढ़ने में दिक्कत हो रही है।