बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव इन दिनों ‘लॉरेंस बिश्नोई’ गैंग की धमकी से जुड़े मामले को लेकर सुर्खियों में है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद जब ‘लॉरेंस बिश्नोई’ का नाम सामने आया तो पप्पू यादव ने उन्हे अपराधी कहा था। उनके इस बयान के बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर धमकी दी। इस मामले पर अब उनका ताजा बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और डर की गुंजाइश भी नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई मुझे जब मारना चाहे आ जाए।’

पप्पू यादव ने आगे कहा कि वह यह बात उन लोगों के लिए कह रहे हैं जो कहते हैं कि ‘पप्पू यादव डर गया है। उन्होने आगे कहा , “मैं डर गया हूं तो मुझे मरवा दीजिए।”

‘ताकि सच गायब हो जाए’

पप्पू यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान सरकार पर कई सवाल उठाए और कहा कि जब देश में सरकार नाम की चीज़ ना हो और एक ही व्यक्ति सबकुछ हो जाए तो मैं ऐसे लोगों के बारे में और क्या कह सकता हूं। पप्पू यादव ने कहा,”मैं सच्चाई के लिए बात रखता हूं, यह कहते हुए कभी डरता नहीं हूं, मैंने एक ट्वीट कर सिर्फ एक बात कही थी कि देश और संविधान से ऊपर कोई नहीं है।”

‘किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल को गाली दो और सिक्योरिटी मांगो’, लॉरेंस बिश्नोई मामले में पप्पू यादव पर बृजभूषण सिंह का निशाना

लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा,”कोई भी जाति, धर्म को आप गाली नहीं दे सकते, किसी ने क्या किया मुझे नहीं पता, लेकिन हर चीज़ पर मैं अपनी बात रखता हूं, जो गलत होता है उसको लेकर बोलता हूं, मैं बस इस नेटवर्क (लॉरेंस नेटवर्क) को खत्म करने की बात कर रहा था। देखिए सलमान जी रहें या मरें उनको लेकर ज़िम्मेदारी सरकार की है, उनकी सुरक्षा सरकार को देखनी है। लेकिन नेतिकता यह कहती है कि मैं इस देश संविधान के साथ हूं। मैं किसी के फायदे, नुकसान से कोई मतलब नहीं रखता। मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं और ऐसे लोगों को मैं आयना दिखाता रहुंगा।

t

t

t