बिहार की राजनीति पर लालू प्रसाद की पिछले तीन दशक से मजबूत पकड़ रही है। 15 साल तक लालू-प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रहीं थी। अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। लालू प्रसाद गोपालक रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी लालू प्रसाद गौ सेवा के लिए समय निकाल लेते थे। एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में लालू प्रसाद ने बताया था कि उनके ‘तबेले’ से हर रोज 200 लीटर दूध बाजार में बेचा जाता है।

एनडीटीवी द्वारा किए गए इंटरव्यू में जब पत्रकार उनसे मिलने पहुंचते हैं तो लालू प्रसाद उन्हें अपना तबेला दिखाते हैं। इसी बीच एक बच्ची साइकिल पर आरजेडी का झंडा लेकर प्रचार करती हुई नजर आ जाती है। वो लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी है जिनका विवाह 2015 में उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुआ। इंटरव्यू के दौरान राजलक्ष्मी मुश्किल से 10 दस साल की है। और वो बता रही है कि साइकिल से वो अपने पिता की पार्टी का प्रचार कर रही है।

जब पत्रकार ने राजलक्ष्मी से पूछा कि क्या आप राजनीति में आएंगे तो उसने उस समय कहा था कि हां मैं आऊंगी। लालू प्रसाद से जब पत्रकार ने कहा कि ये तो आपके घर में नेता हो गयी तो उन्होंने कहा कि सब नेता ही है।

इसके बाद लालू प्रसाद उन्हें तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तरफ दिखाते हैं वो दोनों भी अपनी बड़ी बहन के साथ झंडे लेकर घूम रहे थे। लालू प्रसाद ने कहा कि देखों इन्हें स्कूल छोड़कर यहां हैं।

बताते चलें कि लालू प्रसाद की सात बेटियां हैं। सब बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने अपनी बेटियों की शादी प्रभावशाली परिवारों में की है। किसी के पति नेता हैं तो किसी के बिजनेसमैन। उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती है, दूसरी बेटी रोहिणी है, तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है, चौथी का नाम रागिनी यादव, पांचवी बेटी हेमा यादव है, 6 ठी का नाम अनुष्का राव है और सबसे छोटी का नाम राजलक्ष्मी यादव है।