राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अगर राजद को जद (एकी) से ज्यादा सीटें भी मिलीं तो भी नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा बिहार से खाली हाथ लौटे।
लालू ने कहा कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है। लालू ने यह स्पष्ट कर उन अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया कि अगर उनकी पार्टी को घटक दलों के बीच ज्यादा सीटें मिलती हैं तो स्थिति क्या रहेगी।
राजद नेता ने एक टीवी चैनल से कहा- यह परवाह किए बगैर कि कौन कितनी ज्यादा सीटें जीतता है, नीतीश कुमार गठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा बिहार से खाली हाथ लौटे।
उन्होंने आरक्षण नीति की समीक्षा के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सुझाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- हम सभी जानते हैं कि आरएसएस भाजपा का मुखौटा है।
भागवत का बयान यह स्पष्ट करता है कि वे पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा होने की इजाजत नहीं देंगे, चाहे जो हो। उन्होंने कहा- अगर आप में दम है तो कोशिश कीजिए और आरक्षण को खत्म करिए और नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहिए।