आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को बाल-बाल बच गए। मोतिहारी जिले में वह एक चुनावी सभा में भाषण देने गए थे। वह मंच पर बैठे थे।
वहां लगा सीलिंग फैन नीचे गिर गया। हालांकि, उन्हें कुछ हुआ नहीं। घटना के कुछ ही क्षण पहले वह पंखे को लेकर किसी को कुछ कह रहे थे।
वीडियो देखें…
Ceiling fan falls on Lalu Prasad Yadav during an election rally in Motihari, Bihar pic.twitter.com/kn37SKJsVT
— ANI (@ANI_news) October 16, 2015
वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि पंखा ठीक से नहीं लगा था और लालू यादव इसी बारे में आयोजक से कह रहे थे। उनकी बात खत्म होते ही पंखा नीचे गिर गया। बाद में लालू ने इसे सुरक्षा में चूक बताया और कहा कि उन्हें मां दुर्गा ने बचा लिया।
Also Read: स्टेज पर भाषण के दौरान बाल-बाल बचे लालू यादव