Bihar News: बिहार के दानापुर से आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी नेता रीतलाल यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। बिहार पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है। बिहार पुलिस और STF ने जॉइंट एक्शन में रीतलाल यादव के खिलाफ छापा मारा है। दबंग छवि वाले नेता रीतलाल के घर पर कई थानों की पुलिस तैनात है। इस मामले में विधायक रीतलाल यादव का कहना है कि यह सारी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।
बता दें कि रीतलाल यादव RJD के दबंग नेता के तौर पर जाने जाते हैं, जिन पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं। इसके चलते वे जेल भी जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दानापुर विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ यह एक्शन सिटी एसपी पश्चिमी आरएस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह की लीडरशिप में की जा रही है।
पुलिस के एक्शन पर क्या बोले रीत लाल यादव?
बिहार पुलिस और STF द्वारा की गई कार्रवाई पर रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपना बयान शेयर किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या में बिहार पुलिस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नहीं जा रहा है।
आरजेडी विधायक ने अपने घर पर हुए एक्शन और पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा कि महिलाओ को बेवजह तंग किया जा रहा है। मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है। उससे यह पूर्णत साबित होता है कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है।
‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा में हंगामा, कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेसी हिरासत में
RJD MLA के खिलाफ क्या है पूरा मामला?
अब एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? बता दें कि यह छापेमारी दानापुर के कोथवा स्थित रीतलाल यादव के आवास के साथ-साथ अभियंता नगर स्थित उनके अन्य ठिकानों पर भी की जा रही है। मौके पर कई थानों की पुलिस, एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं।
इस मामले में सिटी एसपी पश्चिमी आर एस सरथ ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिस पर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है और पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।