ललित मोदी विवाद पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज यहां केन्द्रीय मंत्री और पूर्व आईपीएल प्रमुख के पुतले फूंके।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में दागी पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी की मदद करने पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सुषमा के इस्तीफे की मांग की।
सुषमा और ललित मोदी के पुतले शहर के भवानीपुर के जादूबाजार इलाके में जलाए गए।
विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री सुषमा द्वारा ललित को की गई मदद पर स्पष्टीकरण दें और इस मामले में उनसे इस्तीफा मांगें।