आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने अब एक नया खुलासा कर सबको चौंका दिया है। ललित मोदी ने कहा है कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से उनकी मुलाकात लंदन में हुई थी।
ललित मोदी ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर यह साफ कहा कि प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट से उनकी मुलाकात अलग-अलग हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी।
ललित मोदी के इस बयान से कांग्रेस की मुसीबत ज़रूर बढ़ गई होगी।
आपको याद दिला दे कि मोदी की मदद के आरोप में भाजपा के दो बड़े नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही विवाद में है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर मुलाकात का उद्देश्य था क्या।
Also Read: भाजपा वसुंधरा राजे के पीछे, विपक्षी वार तेज
जहां एक तरफ सुषमा स्वराज पर आरोप है कि मोदी की पत्नी के इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने के मामले में सुषमा ने पैरवी की थी, वहीं दूसरी ओर वसुंधरा पर आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी के लंदन में रहने के लिए गवाह के तौर पर दस्तखत किए थे।