Lal Krishna Advani Health Update: इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती देश के पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत में अब कुछ सुधार है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की तरफ से मंगलवार शाम जानकारी दी गई कि 12 दिसंबर से डॉ. विनीत सूरी ICU में भर्ती लाल कृष्ण आडवाणी देखभाल कर रहे हैं। उनकी मेडिकल कंडीशन में धीरे-धीरे सुधार हुआ है। उनकी सुधर रही स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो अगले एक – दो दिन के अंदर ICU के बाहर शिफ्ट किए जा सकते हैं।

शनिवार को भर्ती किए गए थे आडवाणी – लाल कृषि आडवाणी को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले इस साल अगस्त में लाल कृष्ण आडवाणी को रुटीन फॉलो अप चेक अप के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल जाए गए थे। इसके अलावा वह तीन जुलाई को भी अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उन्हें थोड़ी देर बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: “धोती-कुर्ता पहनकर आए तो शादी नहीं करूंगी” आडवाणी को उनकी होनी वाली पत्नी से मिली थी ‘खुली धमकी’