अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार (8 अक्टूबर) को नतीजे आए। यहां की सबसे चर्चित सीटों में शामिल लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस जीती। नौशेरा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना हार गए। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। सेंट्रल शाल्टेंग में कांग्रेस जीत गई। तीनों सीटों पर 25 सितंबर को दूसरे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी।

लाल चौक सीट

लाल चौक सीट की बात करें तो 10 प्रत्याशी मैदान में थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस से शेख अहसान अहमद को 11343 मतों से जीत मिली। उन्हें 16731 वोट मिले। अपनी पार्टी से मोहम्मद अशरफ मीर को 5388 वोट मिले। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुहैब यूसुफ मीर को 4966 वोट मिले। निर्दलीय मंजूर अहमद भट को 4475 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से एजाज हुसैन राथर को 3281 वोट मिले। वह 5वें नंबर पर रहे।

नौशेरा

नौशेरा से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी को 35069 वोट मिले। उन्होंने 7819 मतों से जीत दर्ज की। भाजपा के रविंद्र रैना को 27250 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी से मनोहर सिंह को 1456 वोट मिले। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से हक नवाज को 425 और निर्दलीय उम्मीदवार शिव देव शर्मा को 326 वोट मिले।

सेंट्रल शाल्टेंग

सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस से तारिक हमीद कर्रा को 18933 वोट मिले। उन्होंने 14395 मतों से जीत दर्ज की। मुहम्मद इरफान शाह को 4538 वोट मिले। नूर मोहम्मद शेख को 4103,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अब्दुल कयूम भट को 2730, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार को 886, निर्दलीय आदिल हुसैन डार को 357 और इंदोमीत सिंह को 350 वोट मिले। अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से रियाज अहमद मीर को 295 वोट मिले। निर्दलीय मुद्दसीर राशिद बजाज को 203 और मुजफर हुसैन डार को 200 वोट मिले। नेशनल रिपब्लिक पार्टी के समीर अहमद भट को 184 और निर्दलीय इरशाद अहमद को 167 और इनाम हुसैन को 124 वोट मिले।

Live Updates
16:28 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: रविंद्र रैना का इस्तीफा

नौशेरा से हारने के बाद जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पद से इस्तीफा दे दिया। वह दूसरे नंबर पर रहे।

16:14 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस जीती

सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस से तारिक हमीद कर्रा को 18933 वोट मिले। उन्होंने 14395 मतों से जीत दर्ज की। मुहम्मद इरफान शाह को 4538 वोट मिले। नूर मोहम्मद शेख को 4103,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अब्दुल कयूम भट को 2730, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार को 886, निर्दलीय आदिल हुसैन डार को 357 और इंदोमीत सिंह को 350 वोट मिले। अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से रियाज अहमद मीर को 295 वोट मिले। निर्दलीय मुद्दसीर राशिद बजाज को 203 और मुजफर हुसैन डार को 200 वोट मिले। नेशनल रिपब्लिक पार्टी के समीर अहमद भट को 184 और निर्दलीय इरशाद अहमद को 167 और इनाम हुसैन को 124 वोट मिले।

15:48 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: नौशेरा से रविंद्र रैना हारे

नौशेरा से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी को 35069 वोट मिले। उन्होंने 7819 मतों से जीत दर्ज की। भाजपा के रविंद्र रैना को 27250 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी से मनोहर सिंह को 1456 वोट मिले। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से हक नवाज को 425 और निर्दलीय उम्मीदवार शिव देव शर्मा को 326 वोट मिले।

15:45 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक से नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिली जीत

लाल चौक सीट की बात करें तो 10 प्रत्याशी मैदान में थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस से शेख अहसान अहमद को 11343 मतों से जीत मिली। उन्हें 16731 वोट मिले। अपनी पार्टी से मोहम्मद अशरफ मीर को 5388 वोट मिले। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुहैब यूसुफ मीर को 4966 वोट मिले। निर्दलीय मंजूर अहमद भट को 4475 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से एजाज हुसैन राथर को 3281 वोट मिले। वह 5वें नंबर पर रहे।

15:02 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: नौशेरा से रविंद्र रैना आगे

नौशेरा में चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 10 राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी को 35069 वोट मिले। भाजपा के रविंद्र रैना को 27250 वोट मिले। बसपा के मनोहर सिंह को 1456 वोट मिले। दो अन्य उम्मीदवारों को 500 से कम वोट मिले।

14:10 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस जीती

सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस जीत गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग में 13 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस तारिक हमीद कर्रा को 18905 वोट मिले। उन्होंने 14381 वोट से जीत दर्ज की। निर्दलीय मुहम्मद इरफान शाह 4524 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अब्दुल कयूम भत को 2724 वोट मिले। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार को 886 वोट मिले। नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के रियाज अहमद मीर को 293 वोट मिले।

13:33 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस की जीत

लाल चौक में 13 में से 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद ने 11343 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 16731 वोट मिले। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर 5388 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

13:15 (IST) 8 Oct 2024
लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस जीत के करीब

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार लाल चौक में 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। 12 राउंड की काउंटिंग में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद 11226 वोट से जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर से आगे थे।

13:01 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग में कांग्रेस जीत के करीब

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग से 12 राउंड के बाद कांग्रेस तारिक हमीद कर्रा 13525 वोट से आगे थे। 13 में से केवल राउंड की काउंटिंग बाकी है।

12:53 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: रविंद्र रैना हार की कगार पर

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। भाजपा के रविंद्र रैना हार की कगार पर हैं। नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी 9 राउंड की काउंटिंग में भाजपा के रविंद्र रैना से 8751 वोट से आगे थे।

12:41 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग से 11 राउंड के बाद कांग्रेस तारिक हमीद कर्रा 12238 वोट से आगे थे।

12:02 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: रविंद्र रैना लगातार पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 7 राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी सात राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के रविंद्र रैना से 11411 वोट से आगे थे।

11:38 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस तारिक हमीद कर्रा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 8 राउंड के बाद तारिक हमीद कर्रा 9758 वोट से निर्दलीय नूर मोहम्मद शेख आगे थे।

11:30 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार लाल चौक से 7 राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद 7148 वोट से जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर से आगे थे।

11:27 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: रविंद्र रैना 11 हजार वोट से पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के नौशेरा से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी 5 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के रविंद्र रैना से 11412 वोट से आगे थे।

10:51 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: चौथे राउंड के बाद भी रविंद्र रैना पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार चौथे राउंड के बाद नौशेरा से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी 9661 वोट से भाजपा के रविंद्र रैना से आगे हैं।

10:30 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: रविंद्र रैना पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी 7721 वोट से भाजपा के रविंद्र रैना से आगे हैं।

10:27 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: नेशनल क्रॉन्फ्रेंस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार लाल चौक से में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद तीसरे राउंड के बाद 2082 वोट से जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ से आगे हैं।

10:15 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस की बढ़त जारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग से दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस तारिक हमीद कार्रा 3256 वोट से निर्दलीय नूर मोहम्मद शेख से आगे चल रहे हैं।

10:11 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक से दूसरे राउंड में भी नेशनल क्रॉन्फ्रेंस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार लाल चौक से दूसरे राउंड में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद 1331 वोटों से अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर से आगे चल रहे हैं।

09:46 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: दूसरे राउंड में रविंद्र रैना पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। 2 राउंड में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा के रविंद्र रैना 5529 मतों से पीछे चल रहे हैं।

09:35 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सेंट्रल शाल्टेंग में 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। पहले राउंड के बाद कांग्रेस तारिक हमीद कार्रा आगे चल रहे हैं। निर्दलीय नूर मोहम्मद शेख उनसे 953 सीट पीछे चल रहे हैं।

09:29 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार लाल चौक में 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। पहले राउंड की काउंटिंग में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद आगे चल रहे हैं। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर 677 वोट से पीछे चल रहे हैं।

09:22 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: नौशेरा से रविंद्र रैना पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। पहले राउंड की काउंटिंग में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंद्र कुमार चौधरी आगे चल रहे हैं। भाजपा के रविंद्र रैना पीछे चल रहे हैं। दोनों में 2797 वोट का अंतर है।

08:28 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: नौशेरा से रविंद्र रैना आगे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में नौशेर से भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र रैना आगे चल रहे हैं।

08:06 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक, नौशेरा, सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग शुरू

लाल चौक, नौशेरा, सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। थोड़ी देर में पहला रुझान आ जाएगा।

07:54 (IST) 8 Oct 2024
Central Shalteng Chunav Result 2024 Live Updates: सेंट्रल शाल्टेंग से कौन है उम्मीदवार

सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस ने तारिक हमीद कर्रा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अब्दुल कयूम भट, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने जफर हबीब डार और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रियाज अहमद मीर को उम्मीदवार बनाया है। इरशाद अहमद, इंदोमीत सिंह, इनाम हुसैन, आदिल हुसैन डार, मुहम्मद इरफान शाह, मुजफर हुसैन डार, मुद्दसीर राशिद बजाज, नूर मोहम्मद शेख और समीर अहमद भट निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

07:40 (IST) 8 Oct 2024
Nowshera Chunav Result 2024 Live Updates: नौशेरा से कौन-कौन है उम्मीदवार

नौशेरा से भाजपा के रविंद्र रैना, बहुजन समाज पार्टी से मनोहर सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस से सुरिंदर कुमार चौधरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से हक नवाज और शिव देव शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

07:12 (IST) 8 Oct 2024
Lal Chowk Chunav Result 2024 Live Updates: लाल चौक सीट के उम्मीदवार

लाल चौक सीट से भाजपा के एजाज हुसैन राथर, नेशनल कॉन्फ्रेंस से शेख अहसान अहमद, पीडीपी से जुहैब यूसुफ मीर,अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से अब्दुल रशीद हारून, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से कारी जहीर अब्बास भट्टी और अपनी पार्टी से मोहम्मद अशरफ मीर उम्मीदवार हैं। इसके अलावा शेख सरवर हुसैन,गजनफर अली, मंजूर अहमद भट और निसार अहमद वानी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

06:47 (IST) 8 Oct 2024
JK Election/Chunav Result 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आने हैं। यहां आप लाल चौक, नौशेरा और सेंट्रल शाल्टेंग के नतीजे पा सकते है। तीनों सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए जनसत्ता के साथ बने रहें।