ललित मोदी प्रकरण को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि सत्तारूढ पार्टी ने आईपीएल के विवादास्पद पूर्व प्रमुख के ‘‘काले कारनामों’’ का बचाव करने के लिए ‘‘ललित कला अकादमी’’ खोली है।

कांग्रेस प्रवक्ता टाम वडक्कन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं को ललित मोदी का बचाव करने का प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए एक ललित कला अकादमी खोली है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन ने ललित मोदी को एक ‘पीड़ित’ बताया था और अगर इस तर्क को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जाये तो इसका मतलब है कि मोदी को संरक्षण की जरूरत है। हालांकि साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के एक अन्य नेता एवं सांसद आर के सिंह ने मोदी को भगोड़ा बताया है।

वडक्कन ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को ‘‘क्लीन चिट’’ दे दी लेकिन जब इसपर जनता के बीच कड़ी प्रतिक्रिया हुई तो उन्होंने अपनी टिप्पणी को नरम बना दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राजे को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने दावा किया कि इन सब ने ललित मोदी प्रकरण पर भाजपा के भ्रम को उजागर कर दिया है और यही कारण है कि उसने ललित कला अकादमी खोली है।