Ladakh Lok Sabha Seat: लद्दाख में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने सीटिंग सासंद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
ताशी ग्यालसन लद्दाख के लेह में ऑटोनॉमस हिल डवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन कम चीफ एग्जिक्यूटिव काउंसलर हैं। बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने पर जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि आगे क्या करना है, वह इसके बारे में जल्द ही घोषणा करेंगे।
बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के कुछ घंटों बाद न्यूज एजेंसी PTI से उन्होंने कहा कि लद्दाख यूटी में उनका टिकट काटे जाने पर उनके समर्थक बीजेपी के फैसले पर विरोध जता रहे हैं। उन्होंने इस बारे में पीटीआई के साथ बयान जारी किया है।
नामग्याल ने टिकट काटे जाने पर कहा, “आज बीजेपी ने ट्रांसपेरेंट और ठोस कारण बताए बिना मौजूदा सांसद की जगह लद्दाख संसदीय क्षेत्र के लिए एक नए उम्मीदवार की घोषणा की।”
लद्दाख के मौजूदा सांसद ने बताया कि उन्होंने इस ‘अन्याय’ को लेकर उचित माध्यमों के जरिए पार्टी नेतृत्व से अपनी ‘असहमति’ जता दी है। उन्होंने कहा कि पूरे लद्दाख से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने भी इस फैसले के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हम स्थिति देखेंगे और लद्दाख के लोगों की भलाई को सबसे आगे रखते हुए अपना अगला फैसला करेंगे।
आपको बता दें कि नामग्याल को हटाने का BJP का फैसला लेह में बौद्धों के एक वर्ग के बीच सत्तारूढ़ दल के प्रति नाराजगी के बीच आया है।स्थानीय सूत्रों ने कहा कि ताशी ग्यालसन इस सीट पर बीजेपी की पकड़ बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। लद्दाख लोकसभा सीट में बौद्ध बहुल्य लेह के साथ मुस्लिम बहुल्य कारगिल भी शामिल है। यहां 20 मई को मतदान होना है।