एलएसी पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार अवैध निर्माण में लगा हुआ है। अब खबर है कि पेंगोंग पर ब्रिज बनाने के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग में मोबाइल टॉवर भी लगा दिए हैं। इसका दावा लद्दाख के चुशुल के काउंसलर ने किया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स सरकार पर भड़के दिख रहे हैं।

चुशुल के काउंसलर कोंचोक स्टेनज़िन ने ट्वीट करके कहा- “पैंगोंग झील पर पुल का काम पूरा करने के बाद चीन ने भारतीय क्षेत्र के बेहद करीब हॉट स्प्रिंग के पास 3 मोबाइल टावर लगाए हैं। क्या यह चिंता का विषय नहीं है? हमारे पास गांवों में 4जी की सुविधा भी नहीं है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 11 गांवों में 4जी सुविधा नहीं है”।

इस जानकारी के सामने आते ही अब यूजर मोदी सरकार पर भड़कते दिख रहे हैं। विनोद (@vinodku22297826) नाम के यूजर ने लिखा- “प्रिय आप चीन के बारे में चिंतित हैं कि भारतीय सीमा पर 4 जी टावर और पुल बना लिया गया है… लेकिन भारत में वे मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाने में व्यस्त हैं और हनुमान चालीसा बजाने में। कृपया प्रतीक्षा करें। सब चंगा सी…”।

एक अन्य यूजर ने लिखा- “भारतीयों के रूप में यह हमारे लिए चिंता का विषय है, लेकिन सरकार या बीजेपी के लिए नहीं। वे अभी हिजाब, स्पीकर और हिंदू जैसे अन्य कारकों के बारे में चिंतित हैं। उनके मुताबिक चीन ने कभी किसी चीज का अतिक्रमण नहीं किया है”।

एक अन्य यूजर वेद नायक (@catcheronthesly) ने लिखा- “सावधान रहें सर। सच्चाई को उजागर करने के लिए आपको ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया जा सकता है। सरकार ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती है जो वास्तविकता के बारे में बात करते हैं और साथी देशवासियों को ‘आधिकारिक’ दावों से परे जमीनी स्थिति से अवगत कराते हैं”।

बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर कई सालों से विवाद है। पिछले कुछ वर्षों यहां तनाव बढ़ा है और दोनों ओर से हजारों सैनिकों की यहां तैनाती की गई है।