Kumbh Mela 2019 Prayagraj, Allahabad Kumbh Mela 2019: पहले शाही स्नान के साथ कुंभ 2019 का आगाज हो गया है। प्रयागराज में संगम के पानी में श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला 15 जनवरी से शुरू होकर करीब दो माह तक अनवरत जारी रहेगा। 15 जनवरी को पहले शाही स्नान के लिए करीब 8 घंटे का शुभ मुहूर्त है। दूसरा शाही स्नान 4 फरवरी तथा तीसरा शाही स्नान 10 फरवरी को होगा। कुंभ का आयोजन विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है और यहां करोड़ों श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में स्नान करने आते हैं। प्रयागराज की गलियां सतरंगी हो गई हैं। करीब 20 लाख स्क्वायर फीट के एरिया को ‘पेंट माय सिटी’ प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न चित्रों से सजाया गया है।
कुंभ में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में चार अलग-अलग स्थानों पर ऑटोमेटिक मौसम केंद्रों की स्थापना की गई है। इसके अलावा “कुंभ मेला वेदर सर्विस” नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू की गई है। यह मोबाइल ऐप प्रयागराज के लिए अगले 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान और किसी भी तरह की चेतावनी मुहैया करायेगा। यह मोबाइल ऐप गूगल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
कुंभ मेले में मंगलवार को जाम का झाम भी नजर आया। यह दिक्कत सेक्टर-17 में त्रिवेणी मार्ग पर हुई। इस दौरान शाही स्नान के लिए जा रहा श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े का काफिला करीब एक घंटे तक फंसा रहा। शाही स्नान की टाइमिंग के हिसाब से श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के साधु-संतों को 10:40 बजे संगम पर पहुंचना था, लेकिन पूरा काफिला काफी देर तक जाम जूझता रहा।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के 77 वर्षीय मोहम्मद महमूद का प्रयागराज के कुंभ मेले से पुराना नाता है। मोहम्मद महमूद को आमतौर पर मुल्लाजी कहकर बुलाया जाता है। मुल्लाजी कुंभ में जूना अखाड़ा के लिए वर्षों से बिजली की व्यवस्था करते आ रहे हैं। मुल्लाजी पिछले 33 वर्षों से साधुओं के आखाड़े में रौशनी का प्रबंध कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है । यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं। यूपी के डीजीपी ने बताया कि किसी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है ।
संगम के जल में स्नान के लिए कुंभ मेला स्थल पर नागा साधुओं का जमावड़ा लग गया है। माना जा रहा है कि पहले शाही स्नान में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।