Kumar Vishwas, Punjab and Maharashtra Cooperative (PMC) Bank: महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक (PMC Bank Case) मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के कथित घोटाले के पीड़ित खाताधारकों में से एक संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद कहा कि शख्स ने खुद के खून- पसीने से कमाए 90 लाख रुपए सरकारों की निगरानी के भरोसे बैंक में जमा किया लेकिन वित्तमंत्री ने हाथ झाड़ लिए कि आपका पैसा लुट गया हम क्या कर सकते है? बता दें कि सोमवार को मृतक संजय बैंक के खिलाफ प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे लेकिन घर लौटते ही उनको दिल का दौरा पड़ गया।
कवि कुमार विश्वास का ट्वीट: कुमार (Kumar Vishwas) ने PMC बैंक के एक ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा- “खुद के पसीने से कमाया 90 लाख रुपया सरकारों की निगरानी के भरोसे बैंक में जमा किया। इनका बच्चा स्पेशल चाइल्ड है। वित्तमंत्री ने हाथ झाड़ लिए कि आपका पैसा लुट गया हम क्या कर सकते हैं? जवान आदमी सदमे में मर गया। आइए अपनी-अपनी सरकार, पार्टी और नेता की चिंटूगिरी करते हुए कुतर्क करें।”
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला: दरअसल, मुंबई के रहने वाले 51 वर्षीय संजय गुलाटी ने पीएमसी बैंक में अपने जीवन भर की कमाई 90 लाख रुपए जमा किए थे, लेकिन जब इसी बैंक में घोटाले का मामला सामने आया तो उनके होश फाख्ता हो गए। कुल जमा पूंजी फंसने से वह कथित रूप से सदमे में आ गए और उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
आरबीआई ने अब दी राहत: भारतीय रिजर्व बैंक ने घोटाले में फंसे पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिए 6 महीने में निकासी की सीमा 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दी है। आरबीआई एक मुताबिक, बैंक की नकदी की हालत की समीक्षा कर ऐसा किया गया है। केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद पीएमसी बैंक के करीब 77 प्रतिशत जमाकर्ता अपने खाते से पूरी जमा रकम निकाल सकेंगे।