मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक बार फिर देशभक्त बताया है। प्रज्ञा ठाकुर ने यह टिप्पणी संसद के शीतकालीन सत्र में एसपीजी संशोधन विधेयक के दौरान की। उनकी टिप्पणी के बार विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। वहीं, कवि कुमार विश्वास ने इस मसले को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं इन्हें फिर से माफ नहीं कर पाऊंगा।’’
कुमार विश्वास ने पीएम मोदी पर ऐसे कसा तंज: गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भोपाल सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा ने कई विवादित बयान दिए थे। एक बार उन्होंने सार्वजनिक तौर पर नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था, जिसके बाद बीजेपी की कड़ी आलोचना की गई थी। पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर प्रज्ञा ने उस वक्त माफी मांग ली थी। वहीं, पीएम मोदी ने कहा था कि वह प्रज्ञा को दिल से माफ नहीं कर पाएंगे। दरअसल, कुमार विश्वास ने पीएम मोदी की उसी बात को एक बार फिर दोहराया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं इन्हें फिर से माफ नहीं कर पाऊंगा।’’
Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पीएम मोदी ने कही थी यह बात: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्ञा ठाकुर की विवादित टिप्पणी पर पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘‘गांधी जी पर जो बयान दिया गया, वह भयंकर खराब है। घृणा के लायक है। सभ्य समाज में ऐसी भाषा और सोच नहीं चल सकती है। ऐसा करने वालों को 100 बार सोचना पड़ेगा। उन्होंने माफी मांग ली, पर मैं मन से माफ नहीं कर पाऊंगा।’’
कांग्रेस ने घेरा, ओवैसी ने भी फटकारा: संसद में प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कठोर एक्शन लिया और उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटा दिया। साथ ही, सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में उनके आने पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस मसले पर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘बीजेपी को स्पष्ट करना होगा कि वह गांधी को मानती है या गोडसे को। मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा।’’ उधर, एआईएमआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसद में गोडसेगीरी हो रही है।