Kumar Vishwas, Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। ताजा मामला दिल्ली परिवहन विभाग (Transport Department Office, Fire) के कार्यालय का है, जहां सुबह भीषण आग लग गई। सिविल लाइन स्थित कार्यालय में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। फ़िलहाल अब इस आग काबू पा लिया गया है लेकिन चुनावी मौसम में इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा कि “सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के।”
कुमार विश्वास ने किया कमेंट: गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Election) के दौरान कुमार कई बार सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। इस बीच जैसे ही सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित दिल्ली के परिवहन विभाग के कार्यालय में सोमवार सुबह आग लगी तो कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर बिना नाम लिए तंज कस दिया। आग लगने की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के..!” बता दें कि ट्रांसपोर्ट मंत्रालय केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के आधीन आता है।
सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के..! https://t.co/crWD56OSmZ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 20, 2020
बीजेपी में शामिल होने को लेकर कही थी यह बात: कुमार ने बुधवार को उस सवाल का जवाब दिया, जिसकी चर्चा ट्विटर पर चल रही थी कि विश्वास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा कि कुमार विश्वास क्या BJP में शामिल हो रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि “अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए दोहा (कतर) में हूं। यहीं से ज्वाइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार ऊंगलियों को कष्ट देते हो।”
AAP नेताओं पर साधा निशाना: दिल्ली चुनाव में शैक्षिक योग्यता की गलत जानकारी देने के दोषी पाए जाने के बाद आप विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन दिल्ली उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया। इसके बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि “मैंने उस वक्त (जब पार्टी में था) नैतिक दबाव बनाकर, इसका (तोमर) इस्तीफा लिखवा लिया था। किंतु बौने के टिकट बेचू राज्यसभा सांसद ने बौने उसके निर्वीय नायब को फुसलाकर वाज जरुरी निर्णय बदलवा दिया था। इतिहास का कालचक्र घूम रहा है। अभी और घूमेगा।”