अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने के बाद जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। वह भारत को इस मुद्दे पर घेरने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहा है। इसके तहत उसने चीन को संयुक्त राष्ट्र में भी यह मुद्दा उठाने के लिए कहा। हालांकि, चीन व पाकिस्तान को वहां मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में कवि कुमार विश्वास ने दोनों पड़ोसी देशों पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘चल सिंधु में डूब जाएं।’’
बॉलिवुड के गाने को किया मोडिफाई: गौरलतब है कि राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म प्रेम कहानी का सुपरहिट गीत ‘चल दरिया में डूब जाएं’ है। कुमार विश्वास ने इसे मोडिफाई करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘यूएन से लौटे मुंह लटकाए, पाक चाइना मिलकर गाएं, दोनों किसी को नजर नहीं आएं, चल सिंधु में डूब जाएं…!’’
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
16 अगस्त को हुई थी अनौपचारिक बैठक: गौरतलब है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर चीन के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र में अनौपचारिक बैठक बुलाई गई थी, जो करीब एक घंटे चली थी। इस परिषद में 15 देश सदस्य हैं, जिनमें से अधिकतर देशों ने कहा था कि यह भारत का आंतरिक मामला है। इसमें दखल नहीं देना चाहिए।
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
यूएनएससी अध्यक्ष ने कही थी यह बात: सूत्रों की मानें तो यूएनएससी के अध्यक्ष ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने को निराधार बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की बातों में कोई दम नहीं था।