PM Modi Manipur Visit: साल 2023 के मध्य में पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष हमलावर रहा था कि पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए। इस बीच आज पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे और कई परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस बीच पीएम मोदी ने कुकी समुदाय के विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि उनके लिए एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया जाए और विधानसभा भी बनाई जाए।
राज्य के कुकी-जो समुदाय से जुड़े दस विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की, कि वे राज्य में जारी जातीय संघर्ष के ‘जल्द राजनीतिक समाधान’ के लिए दखल दें और इसका समाधान निकालें। बता दें कि मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 260 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
विधायकों ने क्यों की अलग प्रदेश की मांग?
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे गए एक संयुक्त ज्ञापन में, सात बीजेपी विधायकों सहित 10 विधायकों ने आरोप लगाया कि समुदाय को जातीय उत्पीड़न’’ का सामना करना पड़ा और घाटी के इलाकों से उनका ‘‘पूरी तरह सफाया’’ कर दिया गया। राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में कुकी बहुसंख्यक हैं, जबकि मैतेई घाटी क्षेत्र में बहुल हैं।
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद मणिपुर पहुंचे PM Modi ने क्या कुछ कहा, सुनिए पूरा भाषण
कुकी समुदाय के विधायक बोले- एक छत के नीचे नहीं…
इन दस विधायकों ने दावा किया कि दोनों पक्ष केवल अच्छे पड़ोसियों के रूप में शांति से रह सकते हैं, फिर कभी एक ही छत के नीचे नहीं रह सकते। इस दावे के साथ कुकी विधायकों ने प्रधानमंत्री से विधानसभा वाले एक अलग केंद्र शासित प्रदेश की उनकी मांग को पूरा करने के लिए बातचीत में तेजी लाने का आग्रह किया।
अलग प्रशासन के गठन का आग्रह
विधायकों ने कहा कि हमारा मानना है कि केवल इसी से हमारे लोगों में स्थायी शांति, सुरक्षा, न्याय और अपनेपन की भावना आएगी। जुलाई 2023 में कुकी समुदाय से जुड़े इन 10 आदिवासी विधायकों ने हिंसक झड़पों के मद्देनजर केंद्र से अपने समुदाय के लिए एक अलग प्रशासन गठित करने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के AI वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन, कांग्रेस आईटी सेल पर दर्ज FIR