Kosli Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा के रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल यादव चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव को 17209 वोटों के अंतर से हराया है। बता दें कि इस सीट पर भाजपा ने सिटिंग विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का टिकट काटकर अनिल यादव को उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में माना जा रहा था कि कहीं भाजपा को इस फैसले का नुकसान ना उठाना पड़ जाए, लेकिन अनिल यादव ने इस सीट को बचा लिया। वहीं लक्ष्मण यादव भी रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं।

रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कोसली विधानसभा में लड़ाई इस बार काफी कठिन मानी जा रही थी, क्योंकि मई-जून में बीते लोकसभा चुनाव में रोहतक से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अनिल यादव को कुल 92185 वोट मिले। कांग्रेस के जगदीश यादव को कुल 74976 वोट मिले।

साल 2008 में कोसली  विधानसभा अस्तित्व में आई थी। जिसके बाद 2009 में पहली बार यहां चुनाव हुआ था। तब से लेकर तीन बार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। तीनों बार कोई भी जीता हुआ कोई भी विधायक दूसरी बार जीत नहीं दर्ज कर पाया है।

कोसली विधानसभा चुनाव 2009 परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट जीते / हारे
कांग्रेसराव यदुवेन्द्र सिंह47,896जीते
निर्दलीयजगदीश यादव44,473हारे
इनेलोसतीश खोला18,682हारे
सा

साल 2009 में हुए पहले चुनाव में यहां से कांग्रेस के राव यदुवेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश यादव रहे। वहीं इनेलो के सतीश खोला तीसरे स्थान पर रहे। ये पहली बार नहीं है जगदीश यादव 2014 के चुनाव में भी दूसरे नंबर पर ही रहे। हालांकि 2014 में वो इनेलो के उम्मीदवार थे।

कोसली विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 में बीजेपी ने पहली बार कोसली में कमल खिलाया। बिक्रम सिंह ठेकेदार ने 63,264 वोट पाकर यहां से जीत दर्ज की। वहीं इनेलो को जगदीश यादव को 52,497 वोट मिले थे। जबकि उस समय तत्कालीन विधायक राव यदुवेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिक्रम सिंह ठेकेदार63,264जीते
इनेलोजगदीश यादव52,497हारे
कांग्रेसराव यदुवेन्द्र सिंह19,527हारे

कोसली विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने बिक्रम सिंह की जगह लक्ष्मण यादव को उम्मीदवार बनाया। उम्मीदवार बदलने की बीजेपी की रणनीति कारगर रही। इस वजह से बीजेपी यहां बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रही। लक्ष्मण यादव को 78,813 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के राव यदुवेन्द्र सिंह को 40,189 वोट मिले। बीजेपी ने लगभग दोगुने मतों से जीत हासिल की।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीलक्ष्मण सिंह यादव78,813जीते
कांग्रेसराव यदुवेन्द्र सिंह40,189हारे
जेजेपीरामफल एस/रिछपाल15,941हारे