Indigo Flight Emergency Landing: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इंडिगो की एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी लेकिन बीच सफर में ही प्लेन से फ्यूल के लीकेज की घटना सामने आई, जिसके कैबिन क्रू ने आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया। फैसला काफी जोखिम भरा था, हालांकि लैंडिंग सेफ रही और सभी यात्री भी फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिए गए।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6961 को बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट में कथित तौर पर फ्यूल लीक की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद क्रू ने तुरंत फैसला लिया और विमान को सुरक्षित उतार लिया।
फ्लाइट में सवार थे 166 यात्री
इंडिगो की इस फ्लाइट में 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे और सभी को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाला गया। हादसे की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 4:10 बजे फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की। वाराणसी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत विमान को लैंडिंग की इजाजत दी, और क्रू ने पूरी सावधानी के साथ विमान को रनवे पर उतारा।
यह भी पढ़ें: आईपीएस पूरन कुमार के गनमैन की गिरफ्तारी और ASI संदीप लाठर की मौत की जांच करेगी SIT
यात्रियों ने की क्रू मेंबर्स की तारीफ
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारकर टर्मिनल के अराइवल हॉल में ले जाया गया। यात्रियों ने क्रू की त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ की। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी इंडिगो के कर्मचारियों की हिम्मत और प्रोफेशनल रवैये की सराहना की। हवाई अड्डा प्राधिकरण और तकनीकी टीमें इस घटना की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में ईंधन रिसाव की समस्या थी।
यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ शारीरिक संबंध कहने से नहीं साबित होगा बलात्कार’, दिल्ली हाई कोर्ट बोला- साक्ष्य जरूरी
पहले अगरतला में हुई आपात लैंडिंग
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अक्टूबर को भी कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को अगरतला हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस घटना में विमान को उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही पक्षी से टकराने की आशंका के कारण वापस लौटना पड़ा था।
अगरतला के हवाई अड्डा निदेशक के.सी. मीणा ने बताया था कि उस घटना में विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था और सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में समायोजित किया गया था। उस घटना में भी क्रू की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पास 24 घंटे का वक्त है’, जानें सुप्रीम कोर्ट ने शख्स से ऐसा क्यों कहा