कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले पर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। सीबीआई मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि गृह और स्वास्थ्य विभाग ममता बनर्जी के अंडर में हैं और वह हालात को संभालने में नाकाम रही हैं। इस मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि एक ही घटना को हाईलाइट किया जा रहा है, जबकि देश में ऐसे कई मामले हुए हैं।

Kolkata Rape Case: क्या बोले राकेश टिकैत ?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,”इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। देश में कानून और संविधान है, रेप और हत्या करना घोर अपराध है, जिसने भी यह किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने यह कहा है कि घटनाएं और भी देश में बहुत हुई हैं, इसे हाईलाइट किया जा रहा है। पूरे चैनल आठ, दस, पंद्रह दिन से इस ही मामले को दिखा रहे हैं। तो कहीं ऐसा तो नहीं है कि वहां पर विपक्ष की सरकार है और पंजाब से और वहां तक लिंक जोड़े जा रहे हों। जो विपक्ष के लोग होंगे वो जेल में बंद रहेंगे, और अगर वही इनकी सरकार में शामिल हो जाएं तो वह ठीक हो जाते हैं।”

10 दिन से चलाया जा रहा है प्रोपेगेंडा

एक दिन पहले ही राकेश टिकैत ने बिजनौर और कुछ अन्य जघों की घटनाओं का ज़िक्र कर यह बात कही थी। राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया में प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।

आरजी कर मामले पर ममता बनर्जी की सरकार पर काफी सवाल उठ रहे हैं। महत्वपूर्ण सवालों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ट्रांसफर कर कोलकाता मेडिकल कॉलेज का प्रमुख बनाए जाने और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स पर हुए हमले से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं।